सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और खेमेबाजी का मुद्दा गर्मा गया है । सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि नेपोटिज्म के चलते ही बॉलीवुड में प्रतिभाशाली कलाकारों को अच्छे मौके नहीं मिल पाते । यही नहीं सोशल मीडिया पर एक बड़ा वर्ग सुशांत की आत्महत्या के लिए बॉलीवुड की नेपिटिज्म और खेमेबाजी को दोषी ठहराया जा रहा है । इसलिए सोशल मीडिया पर कुछ बॉलीवुड हस्तियों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है । उन्हें लगातार हेट मैसेज भेजे जा रहे हैं । नतीजतन, कुछ बॉलीवुड हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में कॉमेंट सेक्शन बंद कर दिया है ।

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से तंग आकर करण जौहर, आलिया भट्ट, सोनम और करीना कपूर ने उठाया ये कदम

करण जौहर ने कॉमेंट सेक्शन बंद किया

करण जौहर, जिन्हें बॉलीवुड का मूवी माफ़िया या नेपिटिज्म का परचम लहराने वाला बताया गया है, ने पहले तो ट्विटर पर ज्यादातर ट्विटर अकाउंट अनफ़ोलो कर दिए और अब उसके बाद सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना कॉमेंट सेक्शन बंद कर दिया है । न केवल करण, बल्कि आलिया भट्ट< करीना कपूर खान, अनन्या पांडे और सोनम कपूर ने भी अपना कॉमेंट सेक्शन बंद कर दिया है ।

वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ दिन पहले ही ट्रोलिंग से तंग आकर अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया ।