अजय देवगन बॉलीवुड के सबसे बिजी अभिनेता में से एक हैं । इस साल अजय बैक-टू-बैक अपनी कई फ़िल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं । अभी तक दो फ़िल्में शैतान और मैदान रिलीज होने के बाद अब अजय देवगन अपनी अगली फ़िल्म, औरों में कहां दम था को थिएटर में रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं । आज अजय देवगन ने औरों में कहां दम था के औरों में कहां दम था के ट्रेलर को लॉन्च किया और इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई सवालों के भी जवाब दिए । औरों में कहां दम था के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय ने अपनी नेक्स्ट रिलीज सिंघम अगेन की भी अपडेट दी ।
अजय देवगन ने दी सिंघम अगेन की अपडेट
बता दें कि, शुरुआत में मेकर्स सिंघम अगेन को पुष्पा 2: द रूल के साथ अगस्त में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे थे । लेकिन फिर फ़िल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाने के कारण मेकर्स आगे की डेट पर विचार करने लग गए । औरों में कहां दम था के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सिंघम अगेन की रिलीज डेट पूछने पर अजय ने फ़िल्म की प्रोग्रेस की अपडेट देते हुए कहा, “सिंघम अगेन का काम अभी तक चल रहा है । वो अभी तक पूरा नहीं हुआ और थोड़ी बहुत शूटिंग भी बाक़ी है । हम कोई जल्दी में नहीं है क्योंकि, जल्दबाज़ी में काम ख़राब हो जाता है । जैसे ही हम रेडी हो जाएँगे उसके बाद हम सिंघम अगेन की रिलीज डेट पर फ़ैसला करेंगे, कि कब रिलीज करना है ।”
रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स फिल्म को अक्टूबर या नवंबर के आसपास रिलीज करने के इच्छुक हैं, और इस वर्ष दिवाली के आसपास के फ़ेस्टिव सीजन का लाभ उठाना चाहते हैं ।
सिंघम अगेन रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की, सिंघम फ्रैंचाइज़ की तीसरी फ़िल्म है । सिंघम और सिंघम रिटर्न्स के बाद एक बार फिर अजय देवगन सिंघम अगेन में ‘बाजीराव सिंघम’ के किरदार में नज़र आने वाले हैं । इस बार सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण फ़र्स्ट लेडी कॉप के रूप में नज़र आएँगी । अजय के अलावा सिंघम अगेन में करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं । रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 2024 की मचअवेटेड फ़िल्म में से एक है ।
वहीं औरों में कहां दम था की बात करें तो, इस फ़िल्म में एक बार फिर अजय देवगन के साथ तब्बू नज़र आएंगी । इसके अलावा ज़िम्मी शेरगिल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं । नीरज पांडे द्वारा निर्देशित औरों में कहां दम था 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है ।