सम्मानीय फ़िल्ममेकर कुंदन शाह का 7 अक्टूबर को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया । कुंदन शाह द्दारा बनाई हुई फ़िल्म, जाने भी दो यारो भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है और इस फ़िल्म में उनका सर्वश्रेष्ठ काम देखने को मिला था । इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, रवि बासवानी, ओम पुरी, पंकज कपूर, सतीश शाह, सतीश कौशिक, भक्ति बर्वे और नीना गुप्ता ने शानदार अभिनय किया था । यह फ़िल्म समय की राजनीति, नौकरशाही और मीडिया पर एक तीखा व्यंग्य थी, जिसे खूब सराहा गया और यह उस समय की कसौटी पर खरी भी उतरी । यहां तक कि आज के समय पर भी यह फ़िल्म कुछ मायनों में फ़िट बैठती है । हालांकि यह फ़िल्म कमोबेश कॉमेडी थी और इसके पागल कर देने वाले क्लाइमेक्स ने हंसी की बाढ़ ला दी थी और इसी वजह से आज भी यह फ़िल्म आज भी देखी जाती है ।

बॉलीवुड हंगाना की स्पेशल फ़ीचर में, हमने इस कल्ट फ़िल्म के बारें में ऐसे 6 तथ्यों का सामने लाने का फ़ैसला किया जो किसी को नहीं पता होंगे । यदि आप भी जाने दो यारो फ़िल्म के प्रशंसक हैं तो आप इसे मिस मत कीजिए ।

1- इस दिग्गज अभिनेता का फ़िल्म में एक दिलचस्प किरदार था जिसका नाम डिस्को किलर था ।

[देखा जाए तो जाने भी दो यारो अनुपम खेर की पहली फ़िल्म मानी जानी थी लेकिन इस फ़िल्म की एडिटिंग में उनका रोल काट दिया गया ]

2- फिल्म साबित करती है कि हाई कॉंसेप्ट के लिए हाई बजट की आवश्यकता नहीं है ।

[साल 1983 में जाने भी दो यारो को 7.5 लाख रु के बजट में बनाया गया था]

 

3- जब कंटेंट बहुत अच्छा होता है, तो आगे बढ़ने का रास्ता मिल जाता है ।

[पहली बार एक एनएफडीसी फिल्म जाने भी दो यारो को एक नियमित वितरक- रोमू सिप्पी

द्वारा खरीदा गया था]

 

4- जब अभिनय से ज्यादा लेखन को प्राथमिकता दी गई थी । बॉलीवुड में एक दुर्लभ तथ्य!

[सतीश कोशिक को इस फ़िल्म में अभि्नय के लिए 2,000 रु जबकि डायलॉग लिखने के लिए 3,000 रु मेहनताने के रूप में मिले ]

 

5-और प्रयास इसके लायक था !

[जाने भी दो यारो, के महाभारत सीन को लिखने में पूरे 10 दिन का समय लगा था ]

 

6- शायद, भारतीय सिनेमा की ये अपने आप में एक अजीबोगरीब घटना है !

[इस फ़िल्म के कलाकारों को अपनी ही फ़िल्म का प्रीमियर देखने के लिए अपने पैसे खर्च करने पड़े थे]