इस साल की सबसे बहुप्रतिक्षित फ़िल्म बाहुबली : द कन्क्लूज़न बस अब दो हफ़्ते बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इस फ़िल्म की रिलीज के साथ दर्शकों को अपने सवाल का जवाब मिल जाएगा कि आखिर, “कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?”

जहां एक तरफ़ दर्शक बाहुबली के सीक्वल भाग को देखने के लिए बेताब हैं वहीं दर्शक अभी तक इस बात को जानने के लिए संघर्षरत हैं कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा । इस सवाल का जवाब जानने का संघर्ष इतना ज्यादा हो गया है कि फ़िल्म कल हो न हो की कांता बेन भी अपनी भावनाओं को रोक नहीं पा रही हैं । दरअसल यहां हम बात कर रहे हैं धर्मा प्रोडक्शनंस के लेटेस्ट जिफ़ वीडियो की जो आज के समय में एकदम फ़ित बैठता है और मजेदार भी है । प्रोडक्शन हाउस ने कल हो न हो फ़िल्म से इस जिफ़ को शेयर करते हुए लिखा, “When Kantaben found out that #Kattappa killed #Baahubali, the struggle was real! What’s your #WKKB face?”

एसएस राजमौली द्दारा निर्देशित फ़िल्म बाहुबली : द कन्क्लूज़न, एए फ़िल्म्स और धर्मा प्रोडक्शसं द्दारा वितरीत की जाएगी । इस फ़िल्म में प्रभाष, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्याराज जैसे कलाकार अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे । यह फ़िल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।