स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो, इंडियाज गॉट लेटेंट पर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है । कानूनी मुश्किल में फंसे इस शो को बंद कराए जाने की मांग तेजी से बढ़ गई है । शिकायतें दर्ज होने से लेकर गंभीर ट्रोलिंग तक, समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा जांच के दायरे में आ गए हैं । सोशल मीडिया पर तो इन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है इसी बीच बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बताते नजर आ रहे हैं कि उन्हें भी इंडियाज गॉट लेटेंट का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इस शो का हिस्सा न बनने का फैसला किया । इतना ही नहीं वरुण धवन ने समय रैना के शो में न जाने की वजह भी बताई ।

वरुण धवन को भी मिला था समय रैना के शो- इंडियाज गॉट लेटेंट का ऑफर ; बताई रिजेक्ट करने की चौंकाने वाली वजह- “कभी-कभी यह क्रॉसफायर बन जाता है”

वरुण धवन ने इसलिए इंडियाज गॉट लेटेंट से बनाई दूरी

पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट्स के मामले के बीच रणवीर अल्लाहबादिया और एक्टर वरुण धवन की एक क्लिप वायरल हो रही है जो रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब चैनल बीयर बाइसेप्स के पॉडकास्ट की है जब वरुण धवन बेबी जॉन के प्रमोशन के लिए रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में गए थे । इस दौरान वरुण धवन ने खुलासा किया कि समय रैना ने उन्हें अपने शो में इनवाइट किया था लेकिन वह नहीं गए । रणवीर के पॉडकास्ट में वरुण ने कहा था, “उन्होंने (समय) मुझसे शो में आने के लिए कहा था । सच कहूं तो मुझे इसमें शामिल होना अच्छा लगेगा । लेकिन मेरी चिंता यह है कि इससे उनके शो पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है ।

मुझे इसके लिए बायकॉट भी किया जा सकता है, लेकिन मैं इससे डरता नहीं हूं । मेरी चिंता यह है कि उनके शो पर इसका निगेटिव असर पड़ सकता है । इस तरह की कॉमेडी से आप जितना अटेंशन पाते हैं, कभी-कभी यह क्रॉसफायर बन जाता है ।”

इस पर रणवीर ने कहा, “मुझे लगता है कि आपको इस शो में जाना चाहिए ।” जवाब में वरुण ने कहा, “मैं इसे बिना किसी हिचकिचाहट के साथ कर सकता हूं। मुझे अपनी चिंता नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि जिन टीमों के साथ मैं काम करता हूं, उन्हें इससे परेशानी हो सकती है। मुझे यह तब करना होगा जब मैं किसी चीज का प्रमोशन नहीं कर रहा हूं।”

क्या है पूरा विवाद ?

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है, जिस पर विवाद हो रहा है । यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था । रणवीर अल्लाहबादिया 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के इस एपिसोड में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे। यहां पर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछा । वो सवाल था- “क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी इंटीमेट होते देखना चाहोगे ? या फिर एक बार उन्हें ज्वॉइन कर फिर कभी नहीं देखोगे ?” रणवीर का सवाल सुन वहां बैठी ऑडियंस और बाकी जज जोर से हंसने लगे । ये सुनने के बाद समय रैना बोलते हैं कि, “ये सारे इनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं । ये क्या सवाल है ।” इसके बाद से रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना का लगातार विरोध हो रहा है । हालांकि, बढ़ते विवाद को देखते हुए रणवीर ने एक वीडियो के जरिए माफी भी मांग चुके हैं ।