हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम क्रूज़ को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है और भारत में भी उनके बहुत सारे फैन्स हैं । अपनी नई फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग की रिलीज़ से पहले टॉम क्रूज़ ने भारत के लिए अपना प्यार और यहां की फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा ज़ाहिर की है ।
टॉम क्रूज़ ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा जताई
दुनियाभर में चल रहे प्रमोशन के दौरान टॉम क्रूज़ ने भारत की संस्कृति, सिनेमा और लोगों के लिए अपने खास अनुभव और लगाव साझा किए। उन्होंने कहा, “मुझे भारत से बहुत प्यार है। भारत एक अद्भुत देश है, यहाँ के लोग और संस्कृति कमाल की है। मैं कह सकता हूं कि भारत में बिताया हर एक पल मेरी यादों में बस गया है। जब मैंने वहाँ कदम रखा, ताजमहल देखा, मुंबई में समय बिताया — हर लम्हा आज भी याद है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं फिर से भारत जाना चाहता हूं और वहाँ फिल्म बनाना चाहता हूं । मुझे बॉलीवुड फिल्में बहुत पसंद हैं। जिस तरह से आप लोग एक्टिंग, डांस और गाना करते हैं, वह सब बहुत स्वाभाविक और शानदार लगता है। मुझे बहुत अच्छा लगता है जब कोई सीन में अचानक गाना आ जाता है — यह बहुत ही सुंदर होता है। मैंने बचपन से ही दुनिया भर के म्यूजिकल्स देखे हैं, और बॉलीवुड मूवीज़ तो मुझे बहुत पसंद हैं। गाना, डांस, एक्टिंग — यह सब एक साथ कर पाना एक खास कला है।”
टॉम क्रूज़ ने यह भी कहा कि वह एक बॉलीवुड स्टाइल फिल्म बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैं भारत दोबारा जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता । वहाँ मेरे कई दोस्त हैं, और मुझे बहुत अच्छे लोग वहाँ मिले हैं। मुझे बॉलीवुड जैसी फिल्म बनानी है। गाना, नाचना — यह सब करना बहुत मज़ेदार होगा ।”
हॉलीवुड के इस मशहूर एक्टर की भारत और यहां की फिल्मों के लिए इतनी गर्मजोशी, भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी तारीफ है, जो भारत के फैन्स को बहुत खुशी देगी।
टॉम क्रूज़ की यह एक्शन से भरपूर फिल्म, जिसमें वे अपने आइकॉनिक किरदार ईथन हंट के रूप में लौटे हैं, 17 मई 2025 को भारत में इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में 4Dx और IMAX समेत कई फॉर्मेट में रिलीज़ हो गई है — अमेरिका से 6 दिन पहले।