सलमान खान,जिन्होंने सिंघम अगेन में खास कैमियो करते हुए देखा गया था, वह अब 2025 में रिलीज होने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों से बैखोफ़ सलमान खान हैदराबाद में टाइट सिक्योरिटी के बीच सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं । इसी बीच फिल्म के सेट से कुछ वीडियोज लीक हो गए हैं, जिनमें सलमान खान की को-स्टार रश्मिका मंदाना शूटिंग करती नजर आईं ।
सलमान खान और रश्मिका मंदाना कर रहे हैं सिकंदर की शूटिंग
सलमान और रश्मिका फिलहाल हैदराबाद के मशहूर फलकनुमा पैलेस में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं । एक वीडियो सामने आया है, जो सिकंदर के सेट का है । इसमें क्रू मेंबर्स दिखाई दे रहे हैं. साथ ही वहां एक मॉनिटर रखा हुआ है, जिसमें रश्मिका मंदाना नज़र आ रही हैं । हालांकि इसमें सलमान खान कहीं दिखाई नहीं दे रहे । पर बताया जा रहा है कि सलमान भी वहीं शूटिंग कर रहे हैं । कहा जा रहा है कि सलमान और रश्मिका वहां पर सिकंदर के एक अहम सीन की शूटिंग कर रहे हैं ।
Exclusive video from the set of #Sikandar #SalmanKhan @BeingSalmanKhan @iamRashmika @MsKajalAggarwal
— ????? ?????…?!!! (@Only4Salman27) November 4, 2024
A Video Directly From #Sikandar's Palace ??
Rolls-Royce Khadi Hai Canon Hai
Kuch Bhi Kaho #SalmanKhan's Movies Onset/ bts / shooting locations >>> sk movies final output. pic.twitter.com/4v0ixN64bs
— Aman Verma (@cinebaap_yt) November 4, 2024
सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना के साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगडोस कर रहे हैं और फिलहाल इसकी शूटिंग चल रही है। यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होने की योजना है।