बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फ़ाइनली 7 फ़रवरी २०२३ को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए हैं । परिवार और करीबी दोस्तों के बीच सिद्धार्थ और कियारा की रॉयल वेडिंग संपन्न हुई । कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेडिंग फोटोज ने तो सभी का दिल जीता ही और अब नई-नई दुल्हनिया बनीं कियारा ने वरमाला के दौरान का अपनी शादी का पहला अनदेखा वीडियो पोस्ट किया है । सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और कियारा का ये वरमाला वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और इसे कुछ ही घंटों में मिलियन बार देखा जा चुका है ।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का फ़र्स्ट वेडिंग वीडियो
सिद्धार्थ और कियारा की रॉयल वेडिंग का ये वीडियो कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है । इस वेडिंग वीडियो में दुल्हन बनीं कियारा की एंट्री से दूल्हा बने सिद्धार्थ के रिएक्शन, वरमाला और उसके बाद हुए दोनों के बीच हुए Lip Kiss की झलक देखने को मिल रही है ।
वीडियो में दुल्हन के रूप में कियारा पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं । वहीं, गोल्डन शेरवानी में सिद्धार्थ हैंडसम लग रहे हैं। जयमाला के दौरान कियारा डांस करते हुए नजर आ रही हैं । वीडियो की शुरुआत कियारा की एंट्री से होती है, फूलों की चादर के नीचे चलती दिख रहीं कियारा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं । फिर कियारा नाचते-गाते हुए सिद्धार्थ की तरफ बढ़ती हैं । दुल्हनिया का यह अंदाज देख सिद्धार्थ हाथ की तरफ इशारा करते हुए कियारा को छेड़ते हैं । कियारा और सिद्धार्थ के यह क्यूट मोमेंट किसी का भी दिल चुरा सकता है ।
कियारा और सिद्धार्थ दोनों के वेडिंग आउटफ़िट मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए थे । जहां पिंक लहंगे में कियारा बेहद खूबसूरत नज़र आईं वहीं गोल्डन शेरवानी में सिद्धार्थ परफेक्ट ग्रूम लगे । कियारा ने अपने ब्राइडल लुक को बड़े पन्ना और डायमंड नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका से एक्सेसराइज किया था ।
अपनी वेडिंग पिक्चर्स पोस्ट करते हुए सिद्धार्थ औरत कियारा ने लिखा, “अब हमारी स्थायी बुकिंग हो गई है । हम अपनी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं ।