संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं । बॉलीवुड में स्टार किड्स के लॉन्चिंग पैड माने जाने वाले करण जौहर हिंदी सिनेमा में शनाया को लॉन्च करेंगे । लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने से पहले ही शनाया कपूर सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं । अपनी बोल्ड और हॉट फ़ोटोज-वीडियोज से शनाया कपूर सोशल मीडिया पर अपनी फ़ैन फ़ोलोइंग बढ़ाती जा रही हैं ।
शनाया कपूर का बोल्ड लुक
शनाया ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फ़ोटोशूट से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें उनका बोल्ड और सेंसेशल लुक सभी को आकर्षित कर रहा है । शेयर की गई फ़ोटो में शनाया ब्लैक कलर के बॉडीसूट में नजर आ रही हैं > बॉडीसूट के साथ शनाया ने 11,999 रु का जैकार्ड प्रिंट का ट्रेंचकोट भी कैरी किया है जो उनके लुक को और ज्यादा गॉरजियस बना रहा है ।
आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे की तरह शनाया भी करण जौहर की फ़िल्म से अपना बॉलिवुड डेब्यू करेंगी । करण जौहर ने इसका ऑफ़िशियल ऐलान करते हुए बताया कि शनाया धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी के जरिए अपना ऐक्टिंग डेब्यू करेंगी । इसका ऐलान जुलाई में किया जाएगा ।
बॉलीवुड हंगामा को मिली जानकारी के मुताबिक, शनाया का डेब्यू, करण के धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी के दो टैलेंट गुरफतेह पीरजादा और लक्ष्य ललवानी के साथ होगा । यह एक रॉम-कॉम फ़िल्म होगी जो शहरी लव ट्राएंगल लव स्टोरी पर बेस्ड होगी । फ़िल्म की शूटिंग इसी साल के मध्य में शुरू होगी । शूटिंग के दौरान यह तय किया जाएगा कि शनाया की डेब्यू फ़िल्म कब रिलीज होगी ।