सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को ट्रेवल करना बेहद पसंद है । फ़िल्मों से ब्रेक लेने के बाद वह अक्सर घूमने निकल जाती है । पिछले दिनों सारा ने अपने दोस्तों संग इस्तांबुल में वेकेशन एंजॉय किया । अपनी इसी वेकेशन से सारा अली खान ने अपनी टू-पीस बिकिनी तस्वीर पोस्ट की है जो उनके फ़ैंस को काफ़ी पसंद आ रही है ।
सारा अली खान का बिकिनी लुक
स्विमिंग पूल में खड़ी सारा अपने हॉट लुक से फ़ैंस को दीवाना बना रही है । रेनबो कलर की बिकिनी में नजर आ रहीं सारा के भीगे बीच वेव स्टाइल में बाल उनके लुक को और ज्यादा गॉर्जियस बना रहे है । सारा के इस हॉट लुक पर बॉलीवुड डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने 'Ufffff' कमेंट किया तो वहीं अनन्या पांडे ने लिखा 'Bro क्या' लिखा है । कलरफुल बिकिनी में सारा की हॉट फ़ोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है ।
पिछली बार आनंद एल राय की फ़िल्म अतरंगी रे में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आईं सारा जल्द ही लक्ष्मण उतेरकर की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी । फ़िलहाल सारा आईफ़ा 2022 अवॉर्ड सेरेमनी अटेंड करने के लिए अबू धाबी पहुंच गई हैं । यहां सारा स्टेज पर परफ़ोर्म करेंगी । आईफ़ा 2022 अवॉर्ड सेरेमनी अटेंड करने के लिए सारा के अलावा सलमान खान, शाहिद कपूर, नोरा फतेही, टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे सहित तमाम बॉलिवुड सिलेब्स भी अबू धाबी पहुंच चुके हैं ।