सलमान खान कभी भी अपनी शादी या लव लाइफ़ को लेकर खुलकर बात नहीं करते हैं  । लेकिन हाल ही में सलमान ने इंडिया टीवी के एंकर रजत शर्मा के शो आप की अदालत में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की और बताया की वह प्यार के मामले में बिल्कुल भी लकी नहीं है । सलमान के साथ आप की अदालत  का अपकमिंग एपिसोड शनिवार को टीवी पर टेलिकास्ट होगा ।

प्यार के मामले में ख़ुद को अनलकी मानते हैं सलमान खान ; अपनी लव लाइफ़ के बारें में कहा- “जिसको चाहता था कि वो जान बुलाए वो आजकल भाई बुला रही हैं मुझे”

सलमान खान प्यार के मामले में अनलकी

शो के दौरान, आप की अदालत के शॉर्ट टीज़र प्रोमो में, होस्ट रजत शर्मा ने सलमान से एक गर्लफ्रेंड से दूसरी गर्लफ्रेंड की तरफ मूव ऑन के बारे में सवाल किया । जिस पर बॉलीवुड स्टार ने बस इतना कहा, “प्यार में बदकिस्मत, सर। इस पर रजत शर्मा सलमान से पूछते हैं, “तो आज कल कौन है जान और किससे हुआ है उन्होंने कमिटमेंट ?” सलमान इस स्वाल का हंसते हुए जवाब देते हैं और कहते हैं, “सर आजकल मैं सिर्फ़ भाई हूँ । जिसको चाहता था कि वो जान बुलाए मुझे वो आजकल भाई बुला रही हैं मुझे तो इसमें मैं क्या करूँ ।

वर्क फ़्रंट की बात करें तो, सलमान की ईद पर रिलीज़ हुई फ़िल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर धीमा ही सही लेकिन ठीका-ठाक प्रदर्शन कर रही है और फ़िल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के लिए बस कुछ ही कदम दूर है । और अब सलमान की अगली फ़िल्म टाइगर 3 है ।