एसएस राजामौली निर्देशित राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर आरआरआर ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी सफ़लता से नया इतिहास रच दिया । चंद दिनों में जहां आरआरआर ने बॉक्स ऑफ़िस पर 1000 करोड़ रु की कमाई कर ली, जो कि अभी भी जारी है, वहीं भारत में आरआरआर के हिंदी वर्जन ने भी 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है ।

RRR Box Office: एसएस राजामौली की आरआरआर के हिंदी वर्जन ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर रचा इतिहास ; राम चरण और जूनियर एनटीआर का हुआ 200 करोड़ क्लब में डेब्यू

आरआरआर ने किया 200 करोड़ का आंकड़ा पार

जब आरआरआर ने महज 5 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था तब उम्मीद लगाई गई थी फ़िल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी । अपने फ़र्स्ट वीक में आरआरआर ने 132.59 करोड़ रु की कमाई कर एक नया इतिहास कायम किया था । और अपनी रिलीज के 13 दिन बाद फ़िल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 203.59 करोड़ रु कमाने में कामयाब हुई ।

203.59 करोड़ रु की कमाई कर आरआरआर 24 ऐसी फ़िल्म बन गई है जो 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई है । 13 दिन में 200 करोड़ क्लब में शामिल होकर आरआरआर, अब विवेक रंजन अग्निहोत्री की द कश्मीर फ़ाइल्स, जिसने 200.13 करोड़ रु कमाए, और शाहिद कपूर की कबीर सिंह, जिसने 206.48 करोड़ रु कमाए, के बराबर आ गई है ।

राम चरण और जूनियर एनटीआर का 200 करोड़ क्लब में डेब्यू

इतना ही नही, 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली आरआरआर एस एस राजामौली की दूसरी फ़िल्म बन गई है । इससे पहले उनकी बाहुबली फ़िल्म इस क्लब में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई थी । रोहित शेट्टी, अली अब्बास जफ़र और राजकुमार हिरानी की 3-3 फ़ि्ल्में 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है । इस तरह राजामौली रोहित शेट्टी, अली अब्बास जफ़र और राजकुमार हिरानी के बाद दूसरे ऐसे डायरेक्टर बन गए हैं जिनकी दो फ़िल्में इस क्लब में शामिल हुई ।

वहीं राम चरण और जूनियर एनटीआर भी 200 करोड़ क्लब में आरआरआर के साथ एंट्री ले चुके है ।

आने वाले दिनों में आरआरआर (हिंदी) के कारोबार की बात करें तो, आने वाले दिनों में फ़िल्म के कारोबार में और ग्रोथ देखी जा सकती है । क्योंकि इस हफ़्ते बॉक्स ऑफ़िस पर कोई बड़ी फ़िल्म रिलीज नहीं हुई है । उम्मीद लगाई जा रही है कि सेकेंड वीकेंड के अंत तक आरआरआर आसानी से 230 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर जाएगी ।