हाल ही में एक बेटी की मां बनीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने एक ख़ास अन्दाज़ में डॉटर्स डे सेलिब्रेट किया । डॉटर्स डे के मौके पर ऋचा चड्ढा ने स्पेशल मैसेज के साथ इंस्टाग्राम पर अपने मैटरनिटी फोटोशूट की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की ।
ऋचा चड्ढा का अनदेखा मैटरनिटी फोटोशूट
ऋचा ने इस फ़ोटोशूट के लिए गोल्डन और बेज साड़ी को अलग तरह से ड्रेप कर अपने बेबी बंप को फ़्लॉंट किया । ऋचा ने बताया कि उनका ये फ़ोटोशूट उनके प्रेग्नेंसी के 9वें महीने का है । ऋचा ने अपने शरीर पर जो पेंटिंग बनवाई है, वो काफी ज्यादा खास है । एक्ट्रेस ने अपने शरीर पर पवित्र ज्यामिति प्रतीकों को बनाया है । बता दें कि चार सामान्य पवित्र ज्यामिति प्रतीक हैं जीवन का बीज, जीवन का फूल, श्री यंत्र और मेटाट्रॉन का घन ।
ऋचा चड्ढा ने अपने अनदेखे मैटरनिटी फोटोशूट को शेयर कर लिखा, “माया एंजेलो ने कहा, ‘मेरी मां ने अपना सुरक्षात्मक प्यार मेरे चारों ओर बिखेर दिया और बिना जाने क्यों, लोगों को लगा कि मेरी वैल्यू है । तुम्हारी हमेशा वैल्यू रहेगी, लिटिल गर्ल । मेरे शरीर पर प्योर ज्योमेट्री सिंबल को अवंतिका ने डिजाइन किया है ।’ ये तस्वीरें मेरी गर्भावस्था के 9वें महीने में हर्ष ने ली है । मेरे शरीर पर पवित्र ज्यामिति प्रतीकों को चित्रित किया गया है । मेरी नाभि पर जीवन का फूल और मेरी छाती पर दिव्य स्त्रीत्व का प्रतीक है । उस समय मुझे नहीं पता था कि मेरी एक बेटी होगी । स्त्री । ब्रह्मांड का पवित्र पात्र, अपनी छवि में दूसरा बनाने के लिए अपना क्लोन बनाती है ।”
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “बेटी दिवस की शुभकामनाएं छोटी बच्ची । हम एक दिन साथ में ये तस्वीरें देखेंगे, जहां तुमने अंदर पोज दिया था और मैं खुशी से फूली नहीं समा रही थी... यह हमारे लिए है, इसलिए बाहरी लोग देख सकते हैं, लेकिन बोल नहीं सकते ।”
ट्रॉलर्स के बेतुके कमेंट्स से बचने के लिए ऋचा ने अपना कमेंट्स सेक्शन को ऑफ कर दिया है।