अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर रणदीप हुड्डा, निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी की एक्शन-थ्रिलर जाट में सनी देओल के साथ एक ज़बरदस्त आमना-सामना करने के लिए तैयार हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही रणदीप की दमदार और प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है, खासतौर पर सनी देओल के साथ उनकी जोड़ी को लेकर। लेकिन रणदीप के लिए यह फिल्म सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक बेहद खास अनुभव है। वह बचपन से ही सनी देओल के बड़े फैन रहे हैं और स्कूल के दिनों में अपने दोस्तों के साथ उनकी पोस्टर्स अलमारी में लगाकर उनसे प्रेरणा लिया करते थे।

रणदीप हुड्डा ने जाट को-स्टार सनी देओल को बताया अपने बचपन की प्रेरणा ; “हम उनके पोस्टर्स अलमारी में लगाकर उन्हें देखकर वेट लिफ्टिंग और पुश-अप्स करते थे”

सनी देओल के बचपन से फ़ैन हैं रणदीप हुड्डा

इस ज़बरदस्त एक्शन फिल्म के बारे में बात करते हुए रणदीप कहते हैं, “मैं हमेशा से सनी देओल का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। बचपन में हम उनकी ज़बरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस, उनकी एनर्जी और उनकी फिटनेस से प्रभावित होते थे। मुझे आज भी याद है कि हम अपने स्कूल हॉस्टल की अलमारी में उनके पोस्टर्स चिपकाते थे और उन्हें देखकर वेट लिफ्टिंग और पुश-अप्स करने के लिए प्रेरित होते थे।”

वह आगे कहते हैं, “जब मुझे यह फिल्म ऑफर हुई, तो मुझे सबसे ज़्यादा इस बात ने उत्साहित किया कि मैं एक अल्ट्रा-माचो एक्शन किरदार निभा रहा हूं और वह भी एक दिग्गज कलाकार सनी सर के सामने। उनकी एनर्जी और स्क्रीन पर उनकी तीव्रता के साथ मेल खाना किसी भी अभिनेता के लिए एक सपना होता है। वह सच में एक पावरहाउस हैं, और उनके साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए एक सम्मान और एक चुनौती दोनों है।”

जाट में रणदीप हुड्डा अपनी अनोखी तीव्रता और गहराई को एक बार फिर दर्शकों के सामने लाने के लिए तैयार हैं, जिससे सनी देओल के साथ उनका यह आमना-सामना साल की सबसे चर्चित भिड़ंत में से एक बनने वाला है।