शाहरुख खान की पठान ने अपनी ब्‍लॉकबस्‍टर कमाई से बॉलीवुड की खोई हुई साख फिर से लौटा दी है । महज़ 28 दिनों में 1000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की वर्ल्ड वाइड कमाई कर पठान ने बॉलीवुड की आलोचना करने वालों की बोलती बंद कर दी है । लेकिन अभी भी बॉलीवुड की लगातार फ़्लॉप होती फ़िल्मों या कहें कि बॉलीवुड का बुरा दौर बॉलीवुड स्टार्स का पीछा नहीं छोड़ रहा है । इसी बीच बॉलीवुड पर सवाल उठाने वालों को रणबीर कपूर ने करारा जवाब दिया है । इन दिनों तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन में जुटे रणबीर कपूर ने पठान का उदाहरण देते हुए बॉलीवुड की आलोचना करने वालों की बोलती बंद कर दी है ।

बॉलीवुड के बुरे दौर को लेकर रणबीर कपूर ने अपनी सैवेज हाज़िर जवाबी से की बोलती बंद ; “पठान का कलेक्शन देखा नहीं क्या ?”- वायरल हुआ वीडियो

रणबीर कपूर पठान के कलेक्शन से की बोलती बंद 

तू झूठी मैं मक्‍कार के प्रमोशन के दौरान जब एक पत्रकार ने रणबीर से सवाल किया कि, “रणबीर बॉलीवुड का अभी थोड़ा डाइसी चल रहा है...” इस पर रणबीर ने तत्‍काल सवाल को बीच में काट दिया और कहा,  “क्‍या बात कर रही हो ? पठान का कलेक्शंस नहीं देखा क्या ?”

इसी दौरान जब महिला पत्रकार ने अपने सवाल को समझाना चाहा तो रणबीर ने बीच में कहा, “आप कौन सी पब्‍ल‍िकेशन से हो ?” इस पर महिला पत्रकार ने जवाब दिया “BBC न्‍यूज। फिर रणबीर हंसते हुए कहते हैं,  “BBC न्‍यूज, अभी तो आपके यहां भी कुछ चल रहा है ना आज कल... उसका क्‍या ? पहले वो जवाब दो । 

रणबीर के इस जवाब के बाद पूरे हॉल में हंसी के ठहाके गूंज गए । महिला पत्रकार ने इस पर कहा,  “हम उसका जवाब देंगे...रणबीर ने कहा, “तो फिर हम भी तब जवाब दे देंगे ।

इस प्रमोशनल इवेंट से रणबीर की इस हाजिर जवाबी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है ।  

तू झूठी मैं मक्‍कार में  रणबीर पहली बार श्रद्धा कपूर के साथ पर्दे पर रोमांस करते हुए नज़र आएंगे । फ़िल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही लोगों का दिल जीत लिया है और अब सभी को फ़िल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है । लव रंजन के डायरेक्शन में बनी यह फ़िल्म 8 मार्च, 2023 को रिलीज होगी ।   रणबीर और श्रद्धा के अलावा फिल्‍म में डिम्‍पल कपाड़‍िया, बोनी कपूर, अनुभव सिंह बस्‍सी और राजेश जैस भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं ।