पूजा एंटरटेनमेंट की अपकमिंग फिल्म गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है। हिंदी समेत पांच भारतीय भाषाओं में दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार इस फिल्म ने हाल ही में सामने आए अपने टीज़र से लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और लेजेंडरी अमिताभ बच्चन की गतिशील तिकड़ी के साथ, टीजर ने गणपत के फ्यूचर वर्ल्ड की एक आकर्षक झलक दी है, जिसने दर्शकों को दीवाना कर दिया है।
टाइगर श्रॉफ की गणपत से इंप्रेस हुआ साउथ
दरअसल चिरंजीवी, तृषा, डॉ. शिवराजकुमार और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसी कुछ प्रमुख हस्तियों ने अपनी-अपनी भाषाओं में "गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न" का एंटरटेनिंग टीज़र पेश किया है। फिल्म को मिल रहा ये सपोर्ट यूनिवर्सल अपील और उत्साह को दर्शाता है।
टीजर की तारीफ करते हुए मेगास्टार चिरंजीवी ने इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन दिया, “मुझे प्यारे टाइगर, कृति सेनन और सबसे बढ़कर, मेरे गुरु अमित जी की #Ganapath का तेलुगु टीज़र साझा करते हुए खुशी हो रही है। https://bit.ly/GanapathTeluguTeaser… मैं पूरी टीम की शानदार सफलता की कामना करता हूं! #Ganapath इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है ।”
Delighted to share the Telugu teaser of Dearest Tiger, Kriti Sanon and above all my Guru Amit Ji’s #Ganapathhttps://t.co/ptSZaFUwK7
Wishing the entire team a spectacular success!!
#Ganapath in cinemas this… pic.twitter.com/ZrsIVKG8ZT
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) September 29, 2023
पावरहाउस परफॉर्मर और मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन अपने सोशल मीडिया पर टीज़र के बारे में बात करते हैं और लिखते हैं, “गणपत की दुनिया बहुत बड़ी दिखती है! इसका बेसब्री से इंतजार है! #Ganapath इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है।#GanapathTeaser”
तमिल एक्टर तृषा ने फिल्म की टीम को अपना प्यार और शुभकामनाएं दीं और कैप्शन में लिखा, “शुभकामनाएं, टीम गणपत और मेरे सबसे प्यारे दोस्त। @jackkybhagnan#गणपथ इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में”
Goodluck team #Ganpath ⭐️ and my dearest friend @jackkybhagnani #Ganapath in cinemas this Dussehra, 20th Oct#GanapathTeaserhttps://t.co/TjofCYbdO0@SrBachchan @vashubhagnani @iTIGERSHROFF @kritisanon @jackkybhagnani #VikasBahl @honeybhagnani @poojafilms #VirajSawant— Trish (@trishtrashers) September 29, 2023
वहीं कन्नड़ सुपरस्टार डॉ. शिवराजकुमार ने ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया और कैप्शन दिया, “इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में #Ganapath के साथ @iTIGERSHROFF का कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में स्वागत, #GanapathTeaser”
Welcoming @iTIGERSHROFF to the Kannada Film Industry with #Ganapath in cinemas this Dasara, 20th Oct#GanapathTeaserhttps://t.co/ODfJkymGOk@SrBachchan sir @vashubhagnani @iTIGERSHROFF @kritisanon @jackkybhagnani #VikasBahl @honeybhagnani @poojafilms #VirajSawant pic.twitter.com/Qlr2jxsE8s
— DrShivaRajkumar (@NimmaShivanna) September 29, 2023
गुड कंपनी के सहयोग से पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और विकास बहल द्वारा निर्देशित, गणपत - अ हीरो इज बॉर्न का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा किया गया हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है।