भूषण कुमार की टी-सीरीज के आगामी सॉन्ग 'डांस मेरी रानी' के साथ नोरा फतेही और गुरु रंधावा को एक बार फिर साथ आ रहे हैं।
गुरु रंधावा और नोरा फतेही का डांस मेरी रानी
इस पेप्पी नंबर का लुक बेहद नया और दिलकश है जिसमें हम पॉपस्टार गुरु रंधावा को उनके सिग्नेचर स्वैग में देख सकते हैं, जबकि अपनी किलर डांस मूव्स के लिए जाने जानी वाली डांस क्वीन नोरा फतेही एफ्रो-क्वीन अवतार में सिजलिंग लग रही हैं।
इस नए ट्रैक को गुरु रंधावा और ज़हरा एस खान ने अपनी आवाज से सजाया है, जिसे रश्मि विराग ने लिखा है और तनिष्क बागची ने कंपोज्ड किया है, इस वीडियो को टैलेंटेड बॉस्को लेस्ली मार्टिस द्वारा क्यूरेट, डिज़ाइन और डायरेक्ट किया गया है।