ईशा तलवार जल्द ही मिर्जापुर 3 में नज़र आएंगी । ये शो जल्द रिलीज़ हो सकती क्यों की इसकी शूटिंग नवंबर 2022 तक पूरी हो चुकी है । शो पर समानांतर चलने वाले ट्रैक की संख्या के कारण एक सीरिज को मंथन करने में भी लंबा समय लगता है, लेखन शो का एक अभिन्न अंग है और सारा दारोमदार इसी पर निर्भर है । ईशा तलवार ने खुलासा किया कि मिर्जापुर 3 अपने आप में एक शक्तिशाली शो है जिसमें अजीबोगरीब ट्विस्ट और टर्न हैं, यह एक बदला, फैमिली ड्रामा से भरपूर परफेक्ट शो है ।

“मिर्जापुर 3 में पहले से भी ज्यादा अजीबोगरीब ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे”, ईशा तलवार ने दिया हिंट

मिर्जापुर 3 में नज़र आएंगी ईशा तलवार

ईशा कहती हैं, “माधुरी यादव, जैसा कि हमने पहले ही सीज़न 2 में देखा था, कालीन भैया से अंत में सत्ता लगभग छीन ली थी, जिसकी भूमिका अद्भुत पंकज त्रिपाठी ने निभाई थी । जब आप शो में इतना महत्वपूर्ण किरदार निभाते हैं, तो आप एक दमदर ड्रामा देखने के लिए तैयार रहे । इस समय मैं शो के बारे में और कुछ ज़्यादा नही बता सकती जब शो रिलीज़ के करीब होगा तब आपको और जानकारी दी जायेगी । फिलहाल तो मुन्ना की मौत के बारे में दर्शक अभी भी भ्रमित हैं - मैं इसे व्यक्तिगत अनुभव से जानती हूं ।

ईशा मिर्जापुर में माधुरी यादव की भूमिका निभा रही हैं । सीजन 3 में वह मुन्ना भैया की विधवा के रूप में नज़र आएंगी और अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए गुड्डू पंडित (अली फज़ल) और गोलू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी शर्मा) से भिड़ेंगी ।

ईशा को हाल ही में होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित सास बहू और फ्लेमिंगो में देखा गया था । इसमें सावित्री के रूप में डिंपल कपाड़िया भी हैं, जो एक ड्रग कार्टेल चलाती हैं, और उनकी बहू - अंगिरा धर और ईशा और राधिका मदान द्वारा निभाई गई बेटी द्वारा समर्थित है । इस शो में नसीरुद्दीन शाह, आशीष वर्मा, वरुण मित्रा, उदित अरोड़ा, दीपक डोबरियाल, मोनिका डोगरा और जिमित त्रिवेद भी हैं । यह वर्तमान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग कर रहा है।