साल 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज जीतकर देश की शान बढ़ाने वाली मानुषी छिल्लर ऐतिहासिक ड्रामा सम्राट पृथ्वीराज से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं, जिसमें वे खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। द कपिल शर्मा शो में को-एक्टर अक्षय कुमार और निर्देशक डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ अपनी नई फिल्म को प्रमोट करने पहुंची इस नवोदित एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार के साथ अपने खास कनेक्शन के बारे में बात की और यह भी बताया कि शूटिंग के लिए जल्दी जागने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी ।
सम्राट पृथ्वीराज से मानुषी छिल्लर का बॉलीवुड डेब्यू
मॉडल से अभिनेत्री बनीं मानुषी ने कहा, “मुझे लगता है कि सर (अक्षय कुमार) के साथ मेरा एक खास संबंध है, क्योंकि कपिल शर्मा शो में यह मेरा पहला मौका है। लगभग साढ़े तीन या चार साल पहले मैंने एक और टेलीविजन शो किया, जो संयोग से सर के साथ ही था ।”
मानुषी ने ये भी बताया कि वो संकेतों और भाग्य में विश्वास करती हैं। मानुषी ने कहा, “मैं संकेतों पर बहुत विश्वास करती हूं और मुझे लगता है कि किस्मत भी अपना रोल निभाती है क्योंकि जब मैं कॉलेज में थी, तब मेरा फिल्मों में काम करने की ओर बिल्कुल भी झुकाव नहीं था। मेरे एक पब्लिक स्पीकिंग कोच थे, और हम एक बार प्रैक्टिस कर रहे थे, जहां वो मुझसे सवाल पूछ रहे थे, “आपकी 5 साल की या एक साल की योजना क्या है ?” उन्होंने मेरी डायरी में लिखा, “कॉलेज क्यों? आप यशराज के साथ एक फिल्म साइन करेंगी !” फिर एक साल बाद जब मैंने 'पृथ्वीराज' साइन की, तो मैंने उन्हें फोन किया और कहा, “सर यह सचमुच हुआ है! प्लीज़ मेरे बारे में अच्छी बातें लिखते रहें ।”
होस्ट कपिल शर्मा ने इस एक्ट्रेस से यह भी पूछा कि क्या उन्हें अपने को-एक्टर अक्षय कुमार की तरह जल्दी उठना पसंद है, जिस पर मानुषी ने जवाब दिया, “मैं एक मेडिकल कॉलेज से हूं और इसलिए मैं वैसे भी जल्दी उठ जाती हूं। इसलिए, मैं बहुत खुश थी कि मैं सर के साथ काम कर रही हूं। इसके अलावा, हमें दिन के उजाले में शूटिंग करनी थी और इसलिए ज़ाहिर है कि हमें अपना दिन जल्दी शुरू करना था और जल्दी खत्म करना था ।”