पठान में शाहरुख खान और सलमान खान की बेमिसाल जोड़ी को साथ देखने के बाद अब ये सुपरहिट जोड़ी यशराज फिल्म्स की अगली स्पाई थ्रिलर टाइगर 3 में भी एक अहम सीकवंस में साथ देखने को मिलेगी । टाइगर 3 में शाहरुख खान एक बार फिर पठान के लुक में कैमियो करते हुए नज़र आएँगे । टाइगर 3 में शाहरुख और सलमान के इस सीक्वंस की शूटिंग इन दिनों मुंबई में चल रही है जहां से एक वीडियो लीक हुआ है जिसमें शाहरुख और सलमान पठान और टाइगर के लुक में नज़र आ रहे हैं ।

LEAKED! टाइगर 3 की शूटिंग लोकेशन से लीक हुआ सलमान खान और शाहरुख खान का दमदार लुक ; इस एक्शन पैक्ड सीक्वंस पर मेकर्स ने खर्च किए 30 करोड़ रु

सलमान खान और शाहरुख खान ने शुरू की टाइगर 3 की शूटिंग

टाइगर 3 के सेट से लीक हुए इस वीडियो में सलमान जहां ब्राउन कलर की टीशर्ट- डेनिम जीन्स में टाइगर के लुक में नजर आ रहे हैं वहीं शाहरुख पठान के लुक में ऑल ब्लैक आउटफिट में एंट्री लेते हुए दिख रहे हैं । शाहरुख के लंबे बाल एक बार फिर फैंस का ध्यान खींच रहा है । रिपोर्ट्स की माने तो दोनों खान मुंबई के मड आइलैंड में टाइगर 3 के एक एक्शन सीन की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं । दोनों ने साथ में एक्शन सीन शूट किया । इस वीडियो ने फैंस के बीच दोनों खान को एक साथ पर्दे पर देखने की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।

शाहरुख और सलमान के इस एक्शन पैक्ड सीक्वंस को फ़िल्माने के लिए यशराज फ़िल्म्स को 30 करोड़ रु खर्च करने पड़े । इस बारें में बॉलीवुड हंग़ामा को इस सीक्वंस की एक्सक्लूसिव डिटेल्स देते हुए इंडस्ट्री के विश्वस्त सूत्र ने बताया, “टाइगर 3 में शाहरुख और सलमान का ये एक्शन पैक्ड सीक्वंस असल में एक बाइक चेज सीक्वंस है । जहां पठान में दोनों एक ट्रेन के अंदर फ़ाइट करते हुए नजर आए थे वहीं टाइगर 3 में शाहरुख और सलमान एक ब्रिज पर फ़ाइट करते हुए नजर आएंगे । यह फ़िल्म का सबसे बड़ा एक्शन सीक्वंस में से एक है । लेकिन इस सीक्वंस में फ़िल्म के मुख्य विलेन इमरान हाशमी और लीड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ़ नजर नहीं आएंगी ।

टाइगर 3 के निर्माताओं ने ब्रिज बाइक चेज़ सीक्वेंस के लिए एक विशाल सेट बनाया है, और इसके एक हिस्से की शूटिंग पहले ही पूरी कर ली है । वास्तव में, इसके लिए 30 करोड़ रु की लागात का विशाल सेट तैयार किया गया है । इसलिए उम्मीद की जा रही है कि, ये फ़िल्म का सबसे हाई लाइट सीक्वंस होगा जो फ़िल्म की यूएसपी में से एक होगा ।

सलमान की ये मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3, इसी साल 10 नवंबर 2023 को दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है । मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ और इमरामहाशमी भी लीड रोल में दिखाई देंगे ।