14 दिसंबर को भारतीय सिनेमा के शोमैन कहे जाने वाले अभिनेता राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है । इस मौके पर कपूर फैमिली ने 14 दिसंबर को आरके फिल्म फेस्टिवल रखा है जिसमें राज कपूर की कई आईकॉनिक फ़िल्में थिएटर में दिखाई जाएंगी । आरके फिल्म फेस्टिवल से पहले पूरी कपूर फ़ैमिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंची और वहां जाकर पीएम को आरके फिल्म फेस्टिवल में आने के लिए इंवाइट किया । करीना कपूर खान और रिद्दीमा कपूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई कपूर फ़ैमिली की इस मुकालात के फ़ोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं ।
कपूर फ़ैमिली से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
राज कपूर की 100वीं जयंती पर आयोजित होने वाले आरके फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 10 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ हुई । इस मुलाकात के दौरान कपूर फ़ैमिली से राज कपूर की बेटी रीमा उनके बेटे और बहू, करीना कपूर, नीतू कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, रिद्धिमा साहनी और उनके पति समेत कई और लोग भी शामिल हुए । पीएम से हुई इस मुलाकात के दौरान कपूर फ़ैमिली का कोई भी बच्चा शामिल नहीं हुआ । इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी ने करीना के दोनों बच्चों तैमूर और जेह के लिए एक स्पेशल गिफ्ट भी दिया है ।
करीना कपूर खान ने इस खास मुकालात के बाद कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं । इस दौरान पीएम मोदी एक कागज पर सिग्नेचर करते दिख रहे हैं । वहीं उनके सामने करीना कपूर नजर आ रही हैं. दरअसल इस पेपर पर करीना कपूर और सैफ अली खान के दोनों बेटों जेह और तैमूर का नाम लिखा हुआ है और पीएम ने दोनों के नाम के ठीक नीचे अपने साइन किए हैं । यह स्पेशल गिफ्ट करीना कपूर खान ने अपने बेटों के लिए मांगा है । करीना कपूर को इस दौरान रेड कलर के फ्लॉवर प्रिंट सूट में नजर आईं । उन्होंने ओपन हेयर, मैचिंग बिंदी और हैवी ईयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट किया । वहीं सैफ अली खान भी सफेद कुर्ता- पजामा और ग्रे नेहरू जैकेट में कुछ हद तक पीएम से ट्विनिंग करते दिखे ।
इस दौरान रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा साहनी ने भी प्रधानमंत्री मोदी से हुई इस खास मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं । तस्वीरें शेयर कर रिद्धिमा साहनी ने लिखा, “जो मेनिफेस्ट किया और वो हो गया । जब पीएम ने पहली बार 2014 में पीएम बनने की शपथ ली थी, तब से मिलने की इच्छा है, जो अब जाकर पूरी हुई है ।”
बता दें कि, राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की फिल्में दिखाई जाएंगी।
View this post on InstagramA post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial)