जबसे फिल्म कंगना रनौत अभिनीत थलाइवी का ट्रेलर रिलीज हुआ हैं तब से फ़िल्म देखने की प्रत्याशा और ज्यादा बढ़ गई है । हर जगह कंगना रनौत की दमदार अदाकारी और मजबूत डायलॉग की चर्चा है । थलाइवी में कंगना रनौत के अभिनय ने हर किसी को इंप्रेस किया है ।

कंगना रनौत अभिनीत थलाइवी के ये दर्दनाक सीन्स याद दिलाएंगे 32 साल पहले का वो खौफ़नाक मंजर जब जयललिता पर हुआ था हमला

थलाइवी में जयललिता बनी हैं कंगना रनौत

खूबसूरत अभिनेत्री और तमिलनाडु की कायापलट करने वाली सशक्त लीडर दिवंगत जयललिता जी के जीवन पर बनी फिल्म थलाइवी में जयललिता पर हमले का एक सीन दिखाया गया हैं । जी हां, 32 साल पहले आज ही दिन यानि कि 25 मार्च 1989 को तमिलनाडु असेंबली में जयललिता पर इस हमले की हर जगह कड़ी निंदा हुई थी । ये हमला ,एक महिला लीडर पर नही बल्कि उसके स्वाभिमान और आस्तित्व पर हुआ था । ये हमला तमिलनाडु की राजनीति पर नही बल्कि भारतीय संविधान पर भी आघात था ।

293ff410-b717-42c4-97b8-96a1235b26b9

25 मार्च का दिन साक्षी हैं नारी के अपमान और उसपर हुए आघात का । जो दर्द अपनी जनता की भलाई के लिए जयललिता ने सहा । फिल्म में दृशाया गया ये सीक्वेंस, ये तस्वीरे हूबहू 32 साल पुराने खौफनाक मंजर की याद दिला रही हैं ।

5d6b2189-6995-4fd7-ba4e-1f62d3c72277

फ़िल्म थलाइवी दिवंगत जयललिता के हर दर्द, साहस, संघर्ष, अभिमान और ऐतिहासिक जीत की अमरगाथा हैं, जिसे पूरा देश 23 अप्रैल 2021 को देखेगा ।