1 हफ़्ता पहले रिलीज हुई राज मेहता के डायरेक्‍शन में बनी फैमिली एंटरटेनर जुग जुग जियो बॉक्स ऑफ़िस पर 50 करोड़ रु का आंकड़ा पार कर चुकी है । 3375+ स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई जुग जुग जियो ने 9.28 करोड़ से अपनी ओपनिंग की और फ़र्स्ट वीकेंड 36.93 करोड़ रु की कमाई कर हर किसी को हैरान कर दिया । वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर स्टारर जुग जुग जियो ने अपने फ़र्स्ट वीक में अब तक कुल 53.66 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है ।

Jugjugg Jeeyo Box Office: एक हफ़्ते में कुल 53.66 करोड़ रु की कमाई कर चुकी जुग जुग जियो बनी वरुण धवन और साल 2022 की 7वीं सबसे ज्यादा ओपनिंग वीक कलेक्शन करने वाली फ़िल्म

जुग जुग जियो का फ़र्स्ट वीक

अपने फ़र्स्ट वीक कुल 53.66 करोड़ रु की कमाई कर जुग जुग जियो साल 2022 की 7वीं सबसे ज्यादा ओपनिंग वीक ग्रॉसर फ़िल्म बन गई है । फ़र्स्ट वीक की कमाई के मामले में जुग जुग जियो ने बच्चन पांडे, हीरोपंती 2, रनवे 34 को पीछे छोड़ दिया है । हालांकि पर्याप्त प्रमोशन, पॉजिटिव रिव्यूज के बावजूद जुग जुग जियो केजीएफ़ 2, आरआरआर, द कश्मीर फ़ाइल्स, भूल भुलैया 2, गंगूबाई काठियावाड़ी, सम्राट पृथ्वीराज के ओपनिंग वीक कलेक्शन को मात देने में नाकाम रही ।

सिनेमाघरों में सोलो रिलीज हुई जुग जुग जियो के फ़र्स्ट वीक कंप्लीट करने के बाद इस फ़िल्म को दो बड़ी फ़िल्मों से बॉक्स ऑफ़िस मुकाबला करना पड़ेगा । जिसमें से एक है आर माधवन की रॉकेट्री : द नंबी इफ़ेक्ट और दूसरी है आदित्य रॉय कपूर की राष्ट्र कवच ओम । हालांकि ट्रेड एक्सस्पर्ट का मानना है कि इन दो फ़िल्मों की रिलीज के बावजूद भी जुग जुग जियो थिएटर में देखने के लिए दर्शकों की पहली पसंद होगी ।

साल 2022 की ओपनिंग वीक पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फ़िल्में-

केजीएफ - चैप्टर 2 - 268.63 करोड़ रु

आरआरआर - 132.59 करोड़ रु

द कश्मीर फाइल्स - 101.49 करोड़ रु

भूल भुलैया 2 - 92.05 करोड़ रु

गंगूबाई काठियावाड़ी - 68.93 करोड़ रु

सम्राट पृथ्वीराज - 55.05 करोड़ रु

जुग जुग जियो - 53.66 करोड़ रु

बच्चन पांडे - 47.98 करोड़ रु

हीरोपंती 2 - 23.60 करोड़ रु

रनवे 34 - 22.25 करोड़ रु

इतना ही नहीं इसी के साथ जुग जुग जियो, वरुण धवन की भी 7वीं सबसे ज्यादा ओपनिंग वीक कलेक्शन करने वाली फ़िल्म बन गई है । यहां पेश है सबसे ज्यादा ओपनिंग वीक कलेक्शन करने वाली वरुण की टॉप 10 फ़िल्में-

दिलवाले - 102.65 करोड़ रु

जुड़वा 2 - 98.08 करोड़ रु

कलंक - 73.70 करोड़ रु

बद्रीनाथ की दुल्हनिया - 73.66 करोड़ रु

एबीसीडी 2 - 71.78 करोड़ रु

सुई धागा - मेड इन इंडिया - 62.50 करोड़ रु

जुग जुग जियो - 54 करोड़ रु

ढिशूम - 53.34 करोड़ रु

हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया - 53.31 करोड़ रु

स्ट्रीट डांसर 3डी - 52.94 करोड़ रु