15 अगस्त हिंदुस्तान के लिए वो खास दिन है जिस दिन देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजादी मिली थी । इस दिन हम उन शहीदों को याद करते हैं जिन्होंने देश को आजाद करने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया । उनके अथक प्रयासों की वजह से ही देश को आजादी मिल पाई । और इस बार देश अपनी आजादी की 73वीं वर्षगांठ मना रहा है । 15 अगस्त के दिन को देश का हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट करता है । बॉलीवुड में भी देशभक्ति के जज्बे को सलाम करती कई बॉलीवुड फ़िल्में बनी जिन्होंने दर्शकों के मन में देशभक्ति का जज्बा जगाया ।
तो इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम आपके लिए बॉलीवुड हंगामा हिंदी पर लेकर आए है बॉलीवुड फ़िल्मों के कुछ बेहद दमदार डायलॉग्स जो आज भी रौंगटे खड़े कर देते हैं और देश के लिए कुछ करने का जज्बा भरते है ।
ये हैं बॉलीवुड फ़िल्मों के देशभक्ति भरे दमदार डायलॉग्स ;-
फिल्म- गदर
अभिनेता- सनी देओल
डायलॉग- ''अशरफ अली! आपका पाकिस्तान ज़िंदाबाद है, इससे हमें कोई ऐतराज़ नहीं लेकिन हमारा हिंदुस्तान ज़िंदाबाद है, ज़िंदाबाद था और ज़िंदाबाद रहेगा!''
फिल्म- शौर्य
अभिनेता- के. के मेनन
डायलॉग- ''बॉर्डर पर मरने से ज्यादा बड़ा नशा कोई नहीं है''
फ़िल्म- मां तुझे सलाम
अभिनेता- सनी देओल
डायलॉग-''तुम दूध मांगोगे हम खीर देंगे, तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे"
फ़िल्म- चक दे इंडिया
अभिनेता- शाहरुख खान
डायलॉग- ''मुझे स्टेट्स के नाम ना सुनाई देते हैं ना दिखाई देते हैं । सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है इंडिया ।''
फ़िल्म- हॉलीडे
अभिनेता- अक्षय कुमार
डायलॉग-''तुम लोग यहां परिवार के साथ चैन से जियो, इसलिए हम लोग रोज बॉर्डर पर मरते हैं'
फ़िल्म- जय हो
अभिनेता- सलमान खान
डायलॉग- ''चाहे हमें एक वक्त की रोटी न मिले, बदन पर कपड़े न हों, सिर पर छत न हो, लेकिन जब देश की आन की बात आती है, तब हम जान की बाजी लगा देते हैं ।''
फ़िल्म- लक्ष्य
अभिनेता- ॠतिक रोशन
डायलॉग-''ये इंडियन आर्मी है, हम दुश्मनी में भी एक शराफत रखते हैं''
फ़िल्म- बॉर्डर
अभिनेता- सुनील शेट्टी
डायलॉग- ''हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं हैं कि कोई हमारी धरती मां पर नज़र डाले और हम चुपचाप देखते रहें''
फ़िल्म- दि लीजेंड ऑफ भगत सिंह
अजय देवगन- अजय देवगन
डायलॉग- ''आप नमक का हक अदा कीजिए, मैं मिट्टी का हक अदा करता हूं''