pcbayjul01

अब बात खुल के सामने आ चुकी है ।  बेवॉच में प्रियंका चोपड़ा द्दारा निभाया गया शत्रु रोल  मूल रूप से एक आदमी द्वारा अदा किया जाना था । लेकिन प्रियंका को ये चरित्र इतना पसंद आया कि उन्होंने बेवॉच के मुख्य किरदार ड्वेन जान्सन को इस बात के लिए मना लिया कि विलेन का ये किरदार प्रियंका को दिया जाए ।

सूत्रों के मुतबिक, केवल प्रियंका चोपड़ा ही इतनी जिंदादिली से ऐसा कुछ कर सकती हैं , ड्वेन जान्सन ने तो पहले उन्हें खुद के अपोजिट एक रोमांटिक रोल ऑफ़र किया था । लेकिन प्रियंका ने उस रोल के लिए अपने आपको उतना उत्तेजक नहीं पाया । उन्होंने ड्वेन जान्सन से कहा, वह बॉलीवुड फ़िल्मों में बहुत से प्यार भरे रोमांटिक किरदार अदा कर चुकी हैं । प्रियंका ने बताया कि उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत फ़िल्म ऐतराज से की थी जिसमें उन्होंने एक आदमियों पर आसक्त होने वाली महिला का किरदार निभाया था और अपने इस रोल से उन्होंने खूब वाह-वाही भी लूटी थी । ड्वेन जान्सन प्रियंका की बात से काफ़ी प्रभावित हुए और उनकी चुनौती स्वीकरते हुए उन्हें एक विलेन का किरदार अदा करने दिया ।

इतना ही नहीं, फ़िल्म के प्रोड्यूसर पेरामाउंट पिक्चर्स ने प्रियंका के नकारात्मक किरदार वाला एक सोलो पोस्टर लाने का फ़ैसला किया । सूत्र के मुताबिक, प्रियंका इस फ़िल्म में ड्वेन जान्सन  खिलाफ़ खड़ी हैं और उनके साथ फ़ाइट सीन करती हुईं नजर आएंगी ।

एशियाई मूल की अभिनेत्री के लिए ये कामयाबी छोटी बात नहीं हैं कि वो खुद की जगह बनाने के लिए किसी चरित्र विशेष को ही बदलवा दे ।  हॉलीवुड की बात करें तो अतीत में भी एंजीलिना जॉली ने सॉल्ट फ़िल्म में टॉम क्रूज को रिप्लेस किया था ।