कार्तिक आर्यन के करियर की अब तक की सबसे चैलेंजिंग फ़िल्म मानी जाने वाली, चंदू चैंपियन इसी शुक्रवार 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है । साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की चंदू चैंपियन को फ़िल्म क्रिटिक्स से तो पॉजिटिव रिव्यूज मिले ही साथ ही दर्शकों ने भी खुली बाँहों से फ़िल्म का स्वागत किया । मुरलीकांत पेटकर की अनोखी कहानी को कार्तिक आर्यन ने अपनी शानदार एक्टिंग से सिल्वर स्क्रीन पर जीवंत कर दिया और यही बात फ़िल्म के फ़ेवर में जा रही है । फ़िल्म की रिलीज़ के पहले दिन, चंदू चैंपियन ने 5.4 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है ।
चंदू चैंपियन का ओपनिंग कलेक्शन
कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन ने पहले दिन भारत में 5.4 करोड़ रुपये कमाकर शानदार शुरुआत की है । फिल्म के लिए यह एक आशाजनक शुरुआत है और इसे लेकर जो चर्चा और उत्साह है, साथ ही पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ को देखते हुए, उम्मीद है कि वीकेंड पर इसकी कमाई में उछाल देखने मिलेगी ।
साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संग प्रोड्यूस की गई चंदू चैंपियन, अपनी दमदार कहानी और कार्तिक की जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों पर गहरा प्रभाव छोड़ रही है । इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में ख़ासकर अपने फ़र्स्ट वीकेंड में फ़िल्म अच्छा ख़ासा कलेक्शन करने में कामयाब होगी । फ़िल्म के ओपनिंग कलेक्शन में यकीनन मूवी टिकट की फ़्लैट प्राइस घटाकर 150 रू कर दी गई थी जिसकी वजह से भी लोग ज्यादा से ज्यादा थिएटर में आए ।