गणेश चतुर्थी के साथ ही देश भर में गणेशोत्सव शुरू हो चुका है । बॉलीवुड स्टार्स भी गणेशोत्सव को धूमधाम से मनाते हैं । सलमान खान ने अपनी फैमिली संग अपनी बहन अर्पिता के घर बप्पा का स्वागत किया । सलमान खान ने अपने पूरे परिवार के साथ गणेश चतुर्थी मनाई और पसलियों में चोट के बावजूद गणपति विसर्जन में जमकर डांस किया ।
गणपति विसर्जन में सलमान खान का डांस
सलमान ने अपने परिवार के साथ अर्पिता खान के घर गणपति पूजा की । सलमान के साथ इस पूजा में सोहेल खान, अरबाज खान, अरहान, निरवान और अलीजेह अग्निहोत्री समेत कई लोग शामिल हुए । सलमान ने अपने पूरे परिवार के साथ डेढ़ दिन के गणपति विसर्जन किया । इस दौरान सलमान के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें सलमान आयुष शर्मा, सोहेल खान, अरबाज खान, अरहान, निरवान और अलीजेह अग्निहोत्री समेत सलमान भी डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं ।
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अर्पिता खान के घर पर गणेश चतुर्थी की खुशियों की झलक शेयर की। परिवार के साथ नाचते और आनंद लेते हुए सलमान खान ने सभी को शुभकामनाएँ दीं और लिखा, ‘हैप्पी गणेश चतुर्थी’
सलमान के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने डेढ़ दिन के गणपति विसर्जन किया और उन्हीं में से एक थी शिल्पा शेट्टी जिसने धूमधाम से बप्पा का स्वागत किया और फिर ढोल-नगाड़ों के साथ गणपति विसर्जन किया । इस दौरान शिल्पा ढोल की थाप पर खूब नाची ।