गणतंत्र दिवस केवल परेड और देशभक्ति गीतों तक सीमित नहीं है; यह उन लोगों की बहादुरी, बलिदान और अटूट साहस को सम्मान देने का दिन है, जो हमारे देश की रक्षा करते हैं। उनके संघर्षों और कहानियों में खो जाने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है? चाहे वो युद्धक्षेत्र की रोमांचक घटनाएं हों, गुप्त मिशन की कहानियां, या व्यक्तिगत बलिदानों की दास्तानें – ये पांच कहानियां देशभक्ति की सच्ची भावना को जीवंत करती हैं ।
द फॉरगॉटन आर्मी – साहस और बलिदान की कहानी
अमेज़न प्राइम वीडियो की निर्देशक कबीर खान द्वारा बनाई गई यह सीरीज़ भारतीय राष्ट्रीय सेना (आईएनए) की अद्भुत यात्रा को दर्शाती है। इसमें सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम में सैनिकों की कठिनाइयों और बलिदानों को बखूबी दिखाया गया है।
स्काई फोर्स – भारत की पहली और सबसे घातक एयरस्ट्राइक की अनकही कहानी
दीनेश विजान द्वारा निर्मित और अक्षय कुमार अभिनीत यह फिल्म भारतीय वायुसेना की पहली एयरस्ट्राइक पर आधारित है। इसमें दमदार एक्शन और इमोशनल ट्रिब्यूट शामिल हैं।
द फैमिली मैन – भारत की सबसे पसंदीदा इंटेलिजेंस थ्रिलर
अमेज़न प्राइम वीडियो का यह शो एक इंटेलिजेंस ऑफिसर श्रीकांत तिवारी की कहानी है, जो देश की सुरक्षा और अपने निजी जीवन के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करता है।
सीक्रेट फौजी – एक सैनिक जो हार मानने को तैयार नहीं था
यह कहानी कबीर शेखावत की है, जो मिलिट्री इंटेलिजेंस ब्यूरो (MIB) का सबसे बेहतरीन सैनिक है। लेकिन एक रासायनिक इंजेक्शन से उसका शरीर कमजोर होने लगता है। जानिए आगे क्या होता है, सिर्फ पॉकेट एफएम पर।
कमांडर विक्रम चौहान – देश सेवा का एकमात्र सपना
पॉकेट एफएम पर सुनें यह कहानी जो विक्रम की है , जिसने बचपन से ही अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए कमांडो फोर्स में शामिल होने का लक्ष्य बनाया।