अक्षय कुमार ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं । एक समय था जब अक्षय कुमार को बॉक्स ऑफिस का गारंटी कुमार कहा जाता था । लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फ़िल्में लगातार फ्लॉप साबित हो रही हैं । ऐसे में अब जी7 मल्टीप्लेक्स और मराठा मंदिर थिएटर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज देसाई ने बॉलीवुड हंगामा के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में अक्षय कुमार को सक्सेसफुल कमबैक के लिए क्या करना चाहिए, इसकी सलाह दी है ।

EXCLUSIVE: लगातार फ्लॉप फ़िल्में दे रहे अक्षय कुमार को मनोज देसाई ने दी ये सलाह ; “भूत बंगला विनर बन सकती है बशर्ते…”

अक्षय कुमार की भूत बंगला

अक्षय की लगातार फ्लॉप हो रही फ़िल्मों पर मनोज देसाई ने कहा, “अब उसको सुधर जाना चाहिए । बहुत गड़बड़ की है उन्होंनें । उन्हें यह सुनकर बुरा लगेगा क्योंकि वह मेरे सभी इंटरव्यू देखते हैं ।उसे बेहतर विकल्प चुनने की जरूरत है ।

गौरतलब है कि, कुछ महीने पहले ही अक्षय कुमार ने अपने फेवरेट और लकी फिल्ममेकर प्रियदर्शन के साथ अपनी नई हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म अनाउंस की है- भूत बंगला । जब मनोज देसाई से इस फ़िल्म को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यह कंटेंट पर निर्भर करता है । महमूद और आरडी बर्मन ने भूत बंगला (1965) बनाई थी । मैं इससे हैरान रह गया था । यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म थी । हम कॉलेज में थे । हमने फिल्म दो बार देखी थी । तो, मुद्दा यह है कि यह सब इस भूत बंगला में कंटेंट के प्रकार पर निर्भर करता है । अगर कंटेंट ज़बरदस्त है, तो अक्षय कुमार विजेता बनेंगे । यह पक्का है ।”

प्रियदर्शन के साथ अक्षय की भूत बंगला पौराणिक कथाओं और काले जादू पर आधारित है । यह हमारे वेदों और यहां तक कि महाभारत से प्रेरित है । लेकिन काला जादू फ़िल्म का प्रमुख विषय है। एकता आर कपूर और बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले प्रोड्यूस और फारा शेख और वेदांत बाली द्वारा को-प्रोड्यूस की जा रही भूत बंगला में अक्षय कुमार के साथ उनके OG कॉमेडियन पार्टनर परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी भी दिलचस्प किरदार में नज़र आने वाले हैं ।