टेलीविजन से अपनी शुरुआत करने वाली अभिनेत्री कृतिका कामरा फ़िल्मों के बाद अब ओटीटी की दुनिया का जाना माना नाम बन चुकी हैं । टीवी पर कई हिट शोज़ देने वाली कृतिका कामरा ने हाल ही में अमेजन प्राइम की वेब सीरीज बंबई मेरी जान में अपने गैंगस्टर के किरदार से हर किसी को हैरान कर दिया । बंबई मेरी जान में कृतिका कामरा ने हबीबा कादरी का किरदार निभाया है और दिलचस्प बात ये है कि, कृतिका के इस ग्रे कैरेक्टर को लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं । टीवी, फ़िल्म और अब ओटीटी में नज़र आ रही कृतिका कामरा ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को बताया कि, ओटीटी में क्वालिटी पर ज्यादा फ़ोकस किया जाता है जबकि टीवी और फ़िल्मों को बिजनेस ड्राइव करता है यानि बिजनेस पर फ़ोकस किया जाता है ।
ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म की फैन बन गई हैं कृतिका कामरा
बॉलीवुड हंगामा के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जब कृतिका से पूछा गया कि, टीवी, ओटीटी और फ़िल्म, को आप किस तरह डिफ़्रेंशिएट करती हैं और किस प्लेटफ़ार्म में आपको सबसे ज्यादा सिखाने को मिला ? तो इसके जवाब में कृतिका ने कहा, “मुझे ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर काम करने में बहुत मजा आ रहा है । क्योंकि यहां जिस तरह की बांधे रखने वाली राइटिंग है वह बहुत अलग है । जिस तरह की फ़िल्म मेकिंग वेब पर हो रही है वह बहुत मीनिंग फ़ुल है और सबसे ज्यादा रिस्क टेकिंग है । और इसलिए, न केवल एक्टर्स को बल्कि डायरेक्टर, राइटर सभी को, अपने क्राफ़्ट को बैटर करने का मौका मिल रहा है ।”
कृतिका ने आगे कहा, “हालांकि मैं यह भी कहूंगी कि हर मीडियम यानि प्लेटफ़ॉर्म की अपनी-अपनी स्ट्रेंथ है क्योंकि टेलीविजन जैसी पॉप्यूलरिटी किसी और प्लेटफ़ॉर्म की नहीं है, फ़िल्मों जैसा स्टारडम कहीं और नहीं है । लेकिन ओटीटी की कमाल की बात ये है कि इसका अटेंशन जितना क्राफ़्ट है और कहानी पर है वो टीवी और फ़िल्मों से ज्यादा है । ओटीटी में क्वालिटी पर ज्यादा फ़ोकस किया जाता है जबकि टीवी और फ़िल्मों को बिजनेस ड्राइव करता है यानि बिजनेस पर फ़ोकस किया जाता है । क्योंकि फ़िल्मों और टीवी में बॉक्स ऑफ़िस नंबर्स और टीआरपी डिसाइड करती है कि किस तरह की कहानी बनेगी । वहीं ओटीटी पर हर तरह की कहानी की जगह है । इसलिए मुझे लगता है कि ओटीटी एक ऐसा मीडियम है जो हमें अलग-अलग चीजें एक्सप्लोर करने का मौका दे रहा है । और अपने आपको बेहतर करने का भी मौका दे रहा है ।”
वर्क फ़्रंट की बात करें तो कृतिका जल्द ही गुनीत मोंगा और करण जौहर की वेब सीरिज ग्यारह ग्यारह में पुलिस ऑफ़िसर के किरदार में नज़र आएँगी ।