टाइगर फ़्रेंचाइज़ी की सबसे पहली फ़िल्म एक था टाइगर देने वाली अभिनेता और निर्देशक की जोड़ी सलमान खान और कबीर खान ने एक नहीं बल्कि दो बॉक्स ऑफ़िस ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी है । एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जहां बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं वहीं ट्यूबलाइट उतनी सफल साबित नहीं हो पाई । बॉक्स ऑफ़िस पर बैक-टू-बैक दो ब्लॉकबस्टर फ़िल्म देने वाली सलमान खान और कबीर खान की जोड़ी ट्यूबलाइट की असफलता के बाद कभी साथ नहीं आई । ऐसे में दोनों के बीच मनमुटाव की खबनरेम सामने आने लगी । लेकिन अब कबीर खान ने बॉलीवुड हंगामा के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सलमान खान के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है । साथ ही बताया की सलमान ने उनके साथ कभी बदतमीज़ी नहीं की । 

Kabir-Khan-Salman-Khan

सलमान खान के साथ कबीर खान का बॉन्ड

बॉलीवुड हंगामा के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जब कबीर खान से पूछा गया की, सलमान खान के साथ उनका काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा ? तो इसके जवाब में कबीर खान ने कहा, “बहुत शानदार ! आप मेरी फिल्मोग्राफी से सलमान खान को दूर नहीं कर सकते । मैं इस मुकाम पर सलमान के साथ अपने जुड़ाव की वजह से हूं । मेरी कुछ सबसे बड़ी फिल्में उनके साथ हैं । मेरे उनके साथ काम करने के अच्छे संबंध रहे हैं । मुझे उनके साथ काम करके बहुत मज़ा आता है । उनके पास बहुत सारे आइडियाज़ है और जिन्हें वह शेयर भी करते हैं । मैंने इसे कभी दखलअंदाजी के तौर पर नहीं देखा । मैं बहुत खुश हूं कि सलमान खान उस बारे में सोच रहे हैं जो मैंने उन्हें बताया है ।

कबीर खान ने आगे कहा, “कई बार ऐसा हुआ है जब हम कुछ चीजों के बारे में सहमत नहीं हुए हैं, और हमने तर्क दिया है और बहस की है, और वह नाराज़ भी हुए, लेकिन यह हमेशा साथ रहे... या तो मैं उन्हें समझाने में सक्षम हूं, या वह मुझे विश्वास दिलाने में सक्षम । उनके साथ टाइगर सीरीज की मेरी पहली फिल्म, न्यूयॉर्क के बाद आई थी । काबुल एक्सप्रेस एक सफल फिल्म थी, लेकिन जिस तरह से आप मुख्यधारा के सिनेमा के बारे में बात करते हैं, उसके संदर्भ में नहीं । न्यूयॉर्क एक सफल फिल्म है, लेकिन फिर भी, उस स्तर पर नहीं, जैसी सलमान देखते हैं ।

आख़िर में कबीर खाना ने कहा, “ये एक ऐसी फ़िल्म थी जहां हमारी सबसे ज़्यादा बहस हुई लेकिन फिर भी सलमान ने कभी ऐसा नहीं कहा, “सुनो मैंने 50 ब्लॉकबस्टर दी है और आपने सिर्फ़ दो फ़िल्में बनाई है ।सलमान ने यह एक अद्भुत गुण है । वह रूठेंगे, बहस करेंगे, लेकिन बदतमीजी कभी नहीं करते ।