शाहरुख खान के फिल्मी करियर की शुरुआत कराने वाले टीवी शो, फौजी का सेकेंड पार्ट, फौजी 2 दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हो चुका है । 35 साल बाद लौटे फौजी 2 में गौहर खान और विक्की जैन फौजी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए लीड रोल में नजर आ रहे हैं । इसके अलावा फौजी 2 में टीवी शो रज्जो फ़ेम नील सतपुड़ा भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं । नील सतपुड़ा पहली बार एक फ़ौजी का किरदार निभा रहे है और इसके लिए वो काफ़ी उत्साहित है । बॉलीवुड हंगामा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में नील ने बताया की वह शाहरुख खान के शो फ़ौजी का सीक्वल करके ख़ुद को बहुत लकी मान रहे हैं ।

EXCLUSIVE: गौहर खान और विक्की जैन स्टारर फ़ौजी 2 ने पूरा किया नील सतपुड़ा का सपना ; “मैं बहुत लकी हूँ कि मुझे शाहरुख खान सर के शो का सीक्वल करने का मौक़ा मिला ; 3 महीने की आर्मी ट्रेनिंग और 5 महीने की वर्कशॉप के बाद बना फौजी”

फ़ौजी 2 में नील सतपुड़ा

फ़ौजी 2 में नील सतपुड़ा ‘विजय सचान’ नाम का किरदार निभा रहे हैं जो फ़िल्म की कहानी का अहम हिस्सा है । नीला का किरदार, ‘विजय सचान’ मूल रूप से कानपुर यू.पी. से हैं । वह बहुत ही सरल, ऊर्जावान व्यक्ति हैं जो निडर हैं और भगवान हनुमान का बहुत बड़ा भक्त हैं। उनका सबसे बड़ा सपना सेना में शामिल होकर हमारे देश की सेवा करना है । शो की तैयारी के बारें में नील ने कहा, “मुझे प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया जिसके बाद मैं ऑडिशन देने गया । 7-8 बार बुलाने के बाद मेरा लुक टेस्ट हुआ और मैं इस रोल के लिए सिलेक्ट हो गया । सिलेक्शन के बाद मैंने अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत की  । फ़ौजी किरदार में फिट बैठने के लिए मैंने 3 महीने की आर्मी ट्रेनिंग ली और 5 महीने की वर्कशॉप भी जॉइन की । साथ ही मैंने कानपुरिया भाषा सीखने के लिए कानपुर के लोकल लोगों के बहुत सारे यूट्यूब वीडियो देखे और फिल्में देखीं ताकि मैं अपने किरदार के साथ न्याय कर सकूँ । फौजी 2 टीवी शो फौजी का सीक्वल है जिसे शाहरुख खान सर ने किया था और मैं बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं कि मुझे फौजी 2 का हिस्सा बनने का अवसर मिला ।मैं इस रोल के लिए बहुत आभारी हूँ ।”

फ़ौजी 2 ने नील का न केवल फ़ौजी बनने का सपना पूरा किया बल्कि, रेड कार्पेट पर चलने का सपना भी पूरा किया है । फ़ौजी 2 को प्रमोट करने के लिए नील, 55वें इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया में भी शामिल हुए जहां उन्हें रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाने का मौका मिला ।

9f3cc105-d51d-4e30-983f-f932a2b2fc15

फ़ौजी 2 में, फ़ौजियो की लाइफ़ को बड़ी ख़ूबसूरती से दर्शाया गया  है । इस शो में 11 सांग्स है और फ़ौजी 2 का टाइटल ट्रैक सोनू निगम ने गाया है । फ़ौजी 2 दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा है जो सोमवार से गुरुवार रात 9 बजे और वेव्स ऐप पर भी उपलब्ध है । फौजी 2 का निर्माण संदीप सिंह द्वारा किया गया है और निर्देशन अभिनव पारीक और निशांत चन्द्रशेखर द्वारा किया गया है ।