बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा क़ुरैशी ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया है । गैंग्स ऑफ़ वसेपुर से लेकर महारानी और डबल एक्सएल तक, हुमा ने उन सभी धारणाओं को दरक़िनार कर दिया जिसमें कहा जाता है की परफ़ेक्ट फ़िगर वाली ही बॉलीवुड एक्ट्रेस बन सकती है । हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में हुमा क़ुरैशी ने बताया कि बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने के लिए साइज़ ज़ीरो होना बहुत जरूरी नहीं है । इसी के साथ हुमा ने एक्ट्रेस बनने वालीं उन लड़कियों को एक मैसेज भी दिया ।

EXCLUSIVE: एक्ट्रेस बनने वाली लड़कियों को हुमा क़ुरैशी की टिप- ‘बॉलीवुड में आने के लिए साइज़ ज़ीरो नहीं चाहिए’

हुमा क़ुरैशी की टिप 

इंटरव्यू के दौरान रैपिड फायर सेशन में जब हुमा से पूछा गया कि, उन लड़कियों के लिए एक मैसेज जो ये सोचती है किन फ़िल्म इंडस्ट्री में जाने के लिए साइज़ ज़ीरो होना बहुत जरूरी है । इसके जवाब में हुमा ने कहा, “नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है । फ़िल्म इंडस्ट्री में आने के लिए सिर्फ़ और सिर्फ़ आपका टैलेंट काम आता है, हार्ड वर्क काम आता है । यदि आप हिंदी फ़िल्म एक्ट्रेस बनाना चाहती हैं तो आपको साइज़ ज़ीरो होने से कहीं ज़्यादा टैलेंटेड होना पड़ेगा ।” इसके अलावा हुमा ने बताया की उनकी फ़िल्म यक़ीनन ऐसी सोच को बदलेगी ।

हुमा की डबल एक्सएल के बारें में बात करें तो, इस फ़िल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा,  ज़हीर इक़बाल भी अहम रोल में नज़र आएं है । सतराम रमानी के निर्देशन में बनी डबल एक्सएल की कहानी लड़कियों के मोटापे को लेकर उनकी बॉडी शेमिंग करने वालों को एक करारा जवाब देती है । यह दो प्लस-साइज महिलाओं की कहानी है जो अपने सपनों की तलाश में हैं ।  डबल एक्सएल मजबूत संदेश देती है कि अगर आप कोई ख्वाब देखते हैं तो उसे हासिल भी कर सकते हैं ।