अमीषा पटेल बॉलीवुड की वो अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपनी शुरुआती दो फ़िल्मों कहो न प्यार है और गदर से वो हासिल कर लिया जो ज़्यादातर कलाकार अपने पूरे फ़िल्मी करियर में भी हासिल नहीं कर पाते । हिंदी सिनेमा को कई हिट और ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुकी अमीषा पटेल ने एक बार फिर गदर के सीक्वल, गदर 2 से अपना कमबैक किया है और उम्मीद के मुताबिक़ सक्सेसफुल साबित हुआ । हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अमीषा ने खुलासा किया कि कहो न प्यार है और गदर की सुपर सक्सेस के बाद उन्हें दिग्गज फ़िल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने रिटायर होने की सलाह दे दी थी ।
अमीषा पटेल को मिली थी रिटायर होने की सलाह
बॉलीवुड हंगामा के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जब अमीषा से पूछा गया कि, गदर के बाद आपकी लाइफ़ में क्या चेंज आया और लोगों ने कैसे रिएक्ट किया ? इस पर अमीषा ने उस क़िस्से को शेयर किया जिसमें उन्हें रिटायर होने की सलाह मिली थी । अमीषा ने कहा, “गदर देखने के बाद संजय लीला भंसाली ने मेरी तारीफ़ करते हुए मुझे एक बेहद खूबसूरत पत्र लिखा । इसके बाद जब मैं उनसे मिली तो उन्होंने मुझसे कहा, ‘अमीषा, तुम्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए ।’ मैंने कहा, ‘क्यों?’ तो उन्होंने कहा, ‘क्योंकि तुम अपनी पहली ही दो फ़िल्मों से वो हासिल कर चुकी हो जो ज्यादातर लोग अपने पूरे फ़िल्मी करियर में हासिल नहीं कर पाते । जीवन में एक बार ही एक मुगल-ए-आजम, एक मदर इंडिया, एक पाकीजा और एक शोले बनती है । तुमने दूसरी फ़िल्म में एक नेक्स्ट लेवल हासिल कर लिया है । इसके बाद अब क्या ही रह गया अचीव करने को ।’ इसी के साथ अमीषा पटेल ने बॉलीवुड हंगामा को आगे बताया, “मुझे उस समय यह समझ नहीं आया क्योंकि मैं बच्ची थी, फिल्मी दुनिया में नई थी । लेकिन गदर जैसे बैंच मार्क को तोड़ना आसान नहीं है । लोग भी बार-बार उसी तरह की सक्सेस को देखना चाहते हैं को संभव नहीं है ।”
"#SanjayLeelaBhansali said Ameesha you should retire now": @ameesha_patel about Sanjay Leela Bhansali's compliment post Gadar success #TalkingFilms #BollywoodHungama pic.twitter.com/J11UVHFQC1
— BollyHungama (@Bollyhungama) August 22, 2023
अमीषा ने आगे कहा, “गदर ने मानक इतना ऊंचा स्थापित कर दिया कि उसके बाद मेरी जो भी फिल्में सुपरहिट रहीं, चाहे वह हमराज़ (2002), भूल भुलैया (2007) या हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड (2007) हो, हर किसी की तुलना सीधी गदर से की जाने लगी ।”
गदर 2 फिलहाल सिनेमाघरों में सही मायने में गदर मचा रही है । अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रू का आँकड़ा पार कर चुकी है ।