बीती रात भारतीय दिग्गज फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने अपने 25 सालों का जश्न मनाया । अपने काम की 25वीं एनिवर्सरी पर उन्होंने मुंबई में ‘25 साल के सब्यसाची’ फैशन शो का आयोजन किया जिसमें बॉलीवुड की कई दिग्गज अभिनेत्रियों ने रैंप वॉक किया । सब्यसाची के 25वें एनिवर्सरी पर दीपिका पादुकोण ने रैंप पर ओपनिंग वॉक किया था जिसमें उनके स्टाइलिश लुक ने सबको हैरान कर दिया । मां बनने के बाद पहली बार वो रैंप वॉक पर नजर आई थीं । इसके अलावा शो में अपने शानदार लुक के साथ आलिया भट्ट, शर्वरी, सोनम कपूर समेत कई बड़ी अभिनेत्रियाँ भी शामिल हुईं ।
दीपिका पादुकोण, शर्वरी और सोनम कपूर बनी फैशन आइकन
दीपिका पादुकोण भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फीमेल सुपरस्टार मानी जाती हैं। उन्होंने लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्मों के जरिए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। सब्यसाची के 25वें एनिवर्सरी शो में दीपिका पादुकोण ने अपने जलवे बिखेर दिए। माँ बनने के बाद ये उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस थी और उन्होंने ऐसा लुक कैरी किया कि हर कोई बस देखता रह गया। व्हाइट पैंट, टॉप और ट्रेंच कोट के साथ सब्यसाची के शानदार नेकलेस, जिसमें चोकर और रूबी-डायमंड क्रॉस पेंडेंट शामिल था, दीपिका ने शो की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज़ में की। काले लेदर के ग्लव्स पर जड़े ब्रैसलेट और हेडबैंड ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए। सच कहें तो दीपिका हर बार ये साबित कर देती हैं कि स्टाइल और ग्रेस में उनका कोई मुकाबला नहीं।
दीपिका पादुकोण, जो सब्यसाची की ब्राइडल लुक में हमेशा से ही ग्रेस और टाइमलेस ब्यूटी का परफेक्ट उदाहरण रही हैं, आज एक बार फिर सबका दिल जीत रही हैं। मदरहुड के बाद अपने काम पर वापसी करते हुए दीपिका ने ऐसा शानदार लुक दिया है जो सालों तक यादगार रहेगा।
बॉलीवुड की उभरती हुई स्टार शर्वरी ने एक बार फिर अपनी फैशन पसंद से सभी का दिल जीत लिया। मुंबई में आयोजित सब्यासाची की 25वीं वर्षगांठ के जश्न में शर्वरी ने अपनी खूबसूरती और स्टाइल से चार चांद लगा दिए । शर्वरी ने इस खास मौके पर सब्यासाची की काले और सुनहरे रंग की शानदार साड़ी पहनी थी, जिसमें वह एक रानी की तरह नजर आईं। उन्हें बॉलीवुड की मशहूर स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया था।
उनके लुक को और खास बनाने के लिए एक अपसायकल कस्टम जैकेट का इस्तेमाल किया गया, जिसमें ब्लैक डेनिम को आर्काइव गोल्ड एम्ब्रॉयडरी के साथ जोड़ा गया था। इस अनोखे जैकेट को सब्यासाची के नवीनतम कलेक्शन की साड़ी के साथ स्टाइल किया गया था। यह लुक पारंपरिक और आधुनिक फैशन का शानदार मेल था, जो सब्यासाची की कला और उनकी विरासत को एक ट्रिब्यूट देता है।
शहर के सबसे बड़े फैशन इवेंट्स में से एक, सब्यासाची के 25वें सालगिरह समारोह में सोनम कपूर की मौजूदगी के बिना अधूरा होता । फैशन आइकन सोनम कपूर ने शनिवार रात इस भव्य जश्न में शिरकत की, जो सब्यासाची के सम्मान में आयोजित किया गया था।
इस खास मौके के लिए सोनम कपूर ने सिर से पैर तक असली सब्यासाची अंदाज़ में सजना चुना। सब्यासाची की विरासत को सम्मान देने के लिए उन्होंने उनके कलेक्शन से एक शानदार ब्लैक आउटफिट पहना। डियोर की साउथ एशियन ब्रांड एंबेसडर सोनम ने अपने लुक को इस अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के एक ट्रेंडी बैग के साथ पूरा किया। उनके इस लुक को उनकी बहन और जानी-मानी फैशनिस्टा रिया कपूर ने स्टाइल किया।