अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 – द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी अंधाधुंध कमाई से हर किसी को हैरान कर दिया है । ओपनिंग डे कलेक्शन से सेलकर फर्स्ट वीकेंड, सेकेंड वीकेंड, थर्ड वीकेंड तक भी पुष्पा 2 दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है । पुष्पा 2 – द रूल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स तो बना ही रही है लेकिन अपने पहले रविवार 75 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर फ़िल्म ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है । अब बॉलीवुड के सामने एक नया बेंचमार्क सेट हो गया है साथ ही एक सवाल खड़ा हो गया है कि, आख़िर कौनसी बॉलीवुड फ़िल्म अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का ये रिकॉर्ड तोड़ पाएगी । लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट्स को भरोसा है कि अगले दो सालों में कोई ओरिजिनल हिंदी फिल्म ऐसा करने में सक्षम होगी खासकर, रणबीर कपूर और शाहरुख खान की फिल्म ।
बॉलीवुड फ़िल्म अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का ये रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ?
ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने कहा, “रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। एक समय में हम कभी नहीं सोचते थे कि कोई फिल्म लाइफटाइम कलेक्शन में 100 करोड़ रुपए कमाएगी। लेकिन आज अनगिनत फिल्में यह कर चुकी हैं। इसी तरह नए मानक भी बनेंगे ।”
ट्रेड दिग्गज तरण आदर्श ने सहमति जताते हुए कहा, “कभी नहीं कहना चाहिए। वक्त और बॉक्स ऑफिस का पता नहीं है । किसी भी फिल्म को कम नहीं आंकना चाहिए । वॉर 2 और रामायण में संभावनाएँ हैं बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स बनाने की । पुष्पा 2 एक खूबसूरत मोड़ है और इसके बाद भी आप नहीं संभले, तो मुझे नहीं पता कि क्या कहना है ।”
वितरक और प्रदर्शक राज बंसल ने भविष्यवाणी की, “यह रिकॉर्ड 2025 में टूट जाएगा । महामारी के बाद, हम सोच रहे थे कि क्या हम कोई फिल्म 300 करोड़ रुपये भी पार कर पाएंगे । लेकिन 2023 में, हमने 4 फिल्मों को 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते देखा । वास्तव में, मुझे लगता है कि एक फिल्म अगले दो वर्षों में घरेलू स्तर पर 1000 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर सकती है। रणबीर कपूर बहुत जल्द 1000 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म बनाएँगे । वाईआरएफ भी ऐसा कर सकता है । शाहरुख खान भी इसे हासिल कर सकते हैं, अगर वह सही फिल्म करते हैं तो ।”
निर्माता और फिल्म व्यवसाय विश्लेषक गिरीश जौहर ने जवाब दिया, “वॉर 2 के बनने की प्रबल संभावना है, लेकिन मैं रणबीर कपूर और सनी देओल की कास्टिंग के कारण रामायण पर दांव लगाऊंगा । साथ ही, यह फ़िल्म दिवाली पर आएगी और दिवाली की तर्ज पर बनाई जाएगी। इसलिए, यह फिल्म बड़ी होगी ।”
लोकप्रिय निर्देशक-निर्माता संजय गुप्ता ने कहा, “100% ऐसा होगा, लेकिन कम से कम हम 100% कड़ी मेहनत तो कर ही सकते हैं । पुष्पा 2 - द रूल के निर्माताओं ने सीक्वल बनाने में 300 दिन से ज़्यादा का समय लिया । उन्हें (दोनों भाग बनाने में) 3 साल लग गए। क्या हमारे पास ऐसे अभिनेता या निर्देशक हैं जो एक फ़िल्म के लिए इतना कुछ समर्पित करने के लिए तैयार हैं ? यहाँ तक कि बाहुबली ने भी प्रभास के जीवन के 5 साल ले लिए थे । हमें ऐसे समर्पित अभिनेताओं की ज़रूरत है और बाकी सब अपने आप हो जाएगा ।”