अक्षय कुमार की फ़िल्मों का इंतजार करने वाले उनके फ़ैंस के लिए इस बार की होली बहुत खास रही क्योंकि इस होली यानि 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार की बच्चन पांडे । साजिड नाडियाडवाला द्दारा निर्मित बच्चन पांडे ने लोगों के बीच इतना बच क्रिएट कर दिया था कि फ़िल्म को रिकॉर्ड ओपनिंग मिली । अक्षय कुमार और कृति सेनन बच्चन पांडे ने अपनी रिलीज के पहले दिन 13.25 करोड़ रु कमाए ।

Bachchhan Paandey Box Office: बच्चन पांडे को मिला दर्शकों का साथ, अपनी रिलीज के पहले दिन 13.25 करोड़ रु कमाकर बनी अक्षय कुमार की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म

अक्षय कुमार की बच्चन पांडे

फ़रहाद सामजी के निर्देशन में बनी बच्चन पांडे का रिकॉर्ड ओपनिंग डे कलेक्शन, जो कि 13.25 करोड़ रु है, इसलिए भी खास है क्योंकि इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर धूम मचा रही एक हफ़्ते पहले रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स के मुकाबले अपने लिए दर्शक जुटाए । द कश्मीर फाइल्स अपनी सफ़लता से हर दिन नया इतिहास रच रही है ऐसे में बच्चन पांडे भी पहले दिन पीछे नहीं रही ।

द कश्मीर फाइल्स की सुनामी, लिमिटेड स्क्रीन्स, होली की वजह से मिली पोस्ट नून स्क्रीनिंग समेत इन सभी वजहों के बावजूद पहले दिन बच्चन पांडे ने डबल डिजिट में कमाई कर सभी को सरप्राइज कर दिया । महामारी के बाद रिलीज हुई बच्चन पांडे पैनडेमिक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है । बच्चन पांडे से पहले फर्स्ट डे कलेक्शन में सूर्यवंशी ने 26.29 करोड़, 83 ने 12.64 करोड़ और गंगूबाई काठियावाड़ी ने 10.50 करोड़ कमाए थे । इस तरह इस सूची में बच्चन पांडे 13.25 करोड़ रु कमाकर दूसरे नंबर पर आ गई है ।

इसके अलावा बच्चन पांडे रिकॉर्ड ओपनिंग कर अक्षय की 10वीं सबसे ज्यादा ओपनिंग डे कलेक्शन करने वाली फ़िल्म बन गई है । यहां पेश है अक्षय की वो फ़िल्में जिन्होंने अपनी रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन किया ।

ये हैं अक्षय कुमार की टॉप 10 सबसे ज्यादा ओपनिंग डे कलेक्शन करने वाली फ़िल्में :

मिशन मंगल - 29.16 करोड़ रु

सूर्यवंशी - 26.29 करोड़ रु

सोना - 25.25 करोड़ रु

केसरी - 21.06 करोड़ रु

सिंह इज़ ब्लिंग - 20.67 करोड़ रु

2.0 - 20.25 करोड़ रु

गुड न्यूज़ - 17.56 करोड़ रु

हाउसफुल 4 - 16.50 करोड़ रु

ब्रदर्स - 15.20 करोड़ रु

बच्चन पांडे - 13.25 करोड़ रु