जब बात मॉडर्न फैशन को परफेक्ट बनाने की आती है, तो हमारे बॉलीवुड एक्टर्स से बेहतर कोई इंसिपिरेशन नहीं होता । अक्सर, मेल एक्टर्स अपने स्ट्रीट-स्टाइल फैशन में मॉडर्न जैकेट्स को शामिल करके उसे और भी स्टाइलिश बना देते हैं । आइए नज़र डालते हैं उन सात एक्टर्स पर, जिन्होंने अपने आउटफिट गेम को स्टाइलिश जैकेट्स के साथ और भी शानदार बना दिया ।

आदित्य रॉय कपूर, आर्यन खान,अविनाश तिवारी समेत इन एक्टर्स ने अपने स्ट्रीट-स्टाइल फैशन में मॉडर्न जैकेट्स को शामिल कर बनाया नया फैशन स्टेटमेंट

आइए नज़र डालते हैं उन सात एक्टर्स पर, जिन्होंने अपने आउटफिट गेम को स्टाइलिश जैकेट्स के साथ और भी शानदार बना दिया ।

आदित्य रॉय कपूर

View this post on Instagram

A post shared by @adityaroykapur

अपने कंटेम्पररी फैशन सेंस के लिए मशहूर आदित्य रॉय कपूर कई बार अपने मॉडर्न जैकेट्स की वजह से चर्चा में रहे हैं। उन्होंने एक क्लासिक व्हाइट टी-शर्ट और पैंट पहनी और उसे ब्लैक और व्हाइट जैकेट के साथ पेयर किया। साथ ही, स्लीव्स को ऊपर चढ़ाकर उन्होंने अपने लुक को कैज़ुअल वाइब दी।

आर्यन खान

View this post on Instagram

A post shared by D'YAVOL X (@dyavol.x)

आर्यन खान ने रग्ड लुक अपनाते हुए चारकोल ग्रे डेनिम जैकेट पहनी, जिसमें मल्टीपल पैटर्न्स और पॉकेट्स थे। उनकी यह जैकेट पार्टीज़ और कॉकटेल इवेंट्स के लिए परफेक्ट चॉइस है और एक शानदार फैशन स्टेटमेंट बनाती है।

पवैल गुलाटी

पवैल गुलाटी ने अपने लुक को बॉक्सी और रग्ड रखा। 'देवा' एक्टर ने क्लासिक ब्लैक डेनिम पहनी और उसे एक स्लीक डेनिम जैकेट के साथ पेयर किया, जिसमें ज़िप डिटेल्स और ऊपर चढ़ी हुई स्लीव्स थीं। इस रग्ड लुक के साथ उन्होंने फैशन गोल्स सेट कर दिए।

वेदांग रैना

वेदांग रैना ने नेवी ब्लू लेदर जैकेट में बेहद डैपर लुक अपनाया। उन्होंने इसे नेवी ब्लू शर्ट और स्ट्राइप्ड पैंट्स के साथ पेयर करके कंटेम्पररी ट्विस्ट दिया। उनके इस लुक में अर्बन फील के साथ हल्का रेट्रो टच भी नजर आया।

विजय वर्मा

विजय वर्मा ने क्लासिक लुक अपनाया। 'डार्लिंग्स' एक्टर ने डेनिम जींस और प्लेन व्हाइट टी-शर्ट पहनी और उसे सॉलिड लेदर जैकेट के साथ पेयर किया। इस लुक के साथ उन्होंने रेट्रो स्टाइल को मॉडर्न ट्विस्ट देते हुए शानदार फैशन स्टेटमेंट बनाया।

ईशान खट्टर

View this post on Instagram

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter)

ईशान खट्टर ने नेवी ब्लू कैज़ुअल सूट पहना, जिसे उन्होंने नेवी ब्लू जैकेट के साथ पेयर किया। इस स्टाइलिश आउटफिट के जरिए उन्होंने कंटेम्पररी फैशन स्टेटमेंट सेट किया।

अविनाश तिवारी

अविनाश तिवारी ने अर्बन वाइब्स को अपनाते हुए फेयरी ऑरेंज जैकेट पहनी, जिसे उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और ऑरेंज पैंट्स के साथ पेयर किया। 'मडगांव एक्सप्रेस' एक्टर ने अपने आउटफिट को स्टाइलिश शेड्स और सिल्वर लॉकेट के साथ एक्सेसराइज़ किया।

इन एक्टर्स ने अपनी जैकेट चॉइस के जरिए मॉडर्न और कंटेम्पररी स्टाइल को बेहतरीन तरीके से मिक्स करते हुए फैशन की दुनिया में अपना अलग ही चार्म और ऑरा जोड़ दिया है।