दिग्गज ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपनी 25वीं वर्षगांठ के मौके पर कई बेहतरीन फिल्मों की अनाउंसमेंट किया । मुंबई में आयोजित फिल्म्स डे: अब हर दिन होगा फिल्मी कार्यक्रम में नेटफ्लिक्स इस साल रिलीज होने वाली अपनी तमाम ऑरिजनल फिल्मों के ट्रेलर से लेकर फ़र्स्ट लुक रिलीज कर रहा है। इस सूची में सुहाना खान की डेब्यू फ़िल्म द आर्चीज से लेकर करीना कपूर खान की द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स के हिंदी रीमेक और अनुष्का शर्मा की चकदा एक्सप्रेस शामिल है ।
सुहाना खान की द आर्चीज
नेटफ़्लिक्स के फिल्म्स डे: अब हर दिन होगा फिल्मी ईवेंट की शुरूआत सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर की डेब्यू फ़िल्म द आर्चीज के म्यूजिक लॉन्च से हुई । जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही द आर्चीज के म्यूजिक मैनेजर अंकुर तिवारी ने ही कॉमिक बुक पर आधारित फिल्म का म्यूजिक लॉन्च किया है ।
अनुष्का शर्मा की- चकदा एक्सप्रेस
अनुष्का शर्मा चकदा एक्सप्रेस से अपना कमबैक कर रही हैं । चकदा एक्सप्रे झूलन गोस्वामी की बायोपिक फ़िल्म है ।
रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया की - प्लान ए प्लान बी
इस दौरान रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया ने अपनी फिल्म प्लान ए प्लान बी का ट्रेलर रिलीज किया । यह फिल्म मैचमेकर और तलाक करवाने वाले वकील की प्रेम कहानी है । प्लान ए प्लान बी अगले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है ।
राजकुमार राव की - मोनिका ओ माय डार्लिंग
वासन बाला द्दारा निर्देशित राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे, सिकंदर खेर की मोनिका ओ माय डार्लिंग का फर्स्ट लुक रिलीज किया । यह एक क्राइम ड्रामा एक मर्डर मिस्ट्री फ़िल्म है ।
तब्बू की- खुफिया
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी तब्बू स्टारर खुफिया का ट्रेलर लॉन्च किया गया । इस फ़िल्म में तब्बू लीड रोल में नजर आएंगी ।
यामी गौतम, सनी कौशल की- चोर निकल के भागा
यामी गौतम, सनी कौशल और शरद केलकर की फिल्म चोर निकल के भागा नेटफ़्लिक्स ऑरजिनल फ़िल्म है।
बाबिल खान की - कला
इस कार्यक्रम के दौरान नेटफ्लिक्स ने बाबिल खान की डेब्यू फ़िल्म कला का अनाउंसमेंट किया । अन्विता दत्त के निर्देशन में बन रही कला में बाबिल के साथ तृप्ति डिमरी और स्वास्तिका मुखर्जी नजर आएंगी ।