भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली और उनकी पत्नी-एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा शुक्रवार को वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे । इस दौरान उनके साथ बेटी वामिका और बेटा अकाय भी नजर आए । प्रेमानंद महाराज के सामने एकांतिक वार्तालाप में अनुष्का शर्मा ने साफ़ तौर पर कहा कि, उन्हें बस भक्ति के मार्ग पर चलना है । इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
अनुष्का और विराट कोहली, प्रेमानंद महाराज के भक्त है और इससे पहले भी दोनों कई बार उनसे मिलने वृंदावन जा चुके हैं । प्रेमानंद महाराज के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अनुष्का और विराट की इस मुलाकात का वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कोहली और अनुष्का अपने दोनों बच्चे वामिका और अकाय के साथ प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे हैं। इस दौरान अनुष्का प्रेमानंद महाराज से बात कर रही हैं।
श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज जी के सामने पहुंचते ही अनुष्का और विराट ने सबसे पहले दंडवत प्रणाम किया । इसके बाद अनुष्का शर्मा प्रेमानंद जी महाराज से सवाल भी पूछे । अनुष्का ने महाराज जी से पूछा, “पिछली बार जब आए थे तो मेरे मन में कुछ सवाल थे और मुझे लगा कि पूछूंगी लेकिन जो लोग बैठे थे उनमें से किसी ने किसी ने वैसा सवाल कर लिया था । हम जब यहां आने वाले थे और मैं आपसे मन ही मन कुछ सवाल पूछ रही थी । जैसे ही मैं अगले दिन एकांतिक वार्तालाप खोलती तो कोई न कोई वही सवाल आपसे पूछ लेता ।” इसपर प्रेमानंद महाराज कहते हैं, “श्रीजी सब व्यवस्था कर देती हैं ।”
इसके अलावा अनुष्का कहती हैं, “आप बस मुझे प्रेम भक्ति दे दो ।” इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा, “बहुत बहादुर हैं क्योंकि संसार का यह सम्मान प्राप्त होने पर भक्ति की तरफ मुड़ पाना कठिन होता है। हमें लगता है कि विशेष प्रभाव इन पर (कोहली पर) भक्ति का पड़ेगा ।” इस पर अनुष्का ने कहा, “भक्ति के ऊपर कुछ नहीं है ।” फिर प्रेमानंद महाराज न हंसकर कहा, “हां, भक्ति के ऊपर कुछ नहीं है । भगवान के भरोसा पर रहो, नाम जपो और खूब प्रेम से और खूब आनंद से रहो ।”
इससे पहले विराट और अनुष्का बेटी वामिका के साथ साल 2023 में भी वृंदावन पहुंचे थे। वहां उन्होंने स्वामी प्रेमानंद महाराज के आश्रम में जाकर राधा रानी के दर्शन किए। महाराज ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए राधा रानी की माला और चुनरी भेंट की थी ।