बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपने परिवार के साथ सेशेल्स में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं । जहां एक तरफ़ अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने IIFA अवॉर्ड्स में शिरकत की वहीं अनन्या ने देश से दूर बीच पर अपने पिता चंकी पांडे, मां भावना और बहन के साथ छुट्टियां मनाई । अनन्या अपनी फैमिली के साथ अपनी छोटी बहन रायसा के बर्थडे को सेलिब्रेट कर रही हैं । इस दौरान अनन्या पांडे ने अपने बीच लुक में लग्ज़री एड कर फैंस को क्रेजी कर दिया ।

अनन्या पांडे ने फैमिली के साथ बहन रायसा के बर्थडे को बनाया स्पेशल ; बीच पर दिखाया अपना बिकिनी लुक ; फ्लॉन्ट किए 1 लाख रू के लग्ज़री इयररिंग्स

बिकिनी में अनन्या पांडे का सेक्सी लुक

अनन्या ने अपनी फ़ैमिली वेकेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिन्हें उनके फैंस काफ़ी पसंद कर रहे हैं । स्पेशली स्टनिंग बिकिनी फोटोज को देखकर जिसमें अनन्या बीच पर बिकिनी पहने टशन में पोज देती दिखाई दे रही हैं ।

बिकिनी में अनन्या का स्वैग देखने लायक है । अनन्या ने अपने बिकिनी लुक को ब्लैक स्टाइलिश सन्गलासेस लगाकर कंप्लीट किया । अनन्या पांडे ग्लैम लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।

अपने वेकेशन लुक को और भी क्लासी बनाने केलिए अनन्या ने प्रीमियम ब्रांड Chanel के 1,00,221 कीमत के लग्ज़री इयररिंग्स वियर किए । जिसने वास्तव में उनके बीच लुक के ग्लैमर के बिल्कुल नए स्तर पर पहुंचा दिया ।

रायसा के बर्थडे को यादगार बनाने में अनन्या ने कोई कमी नहीं छोड़ी । बहन अनन्या संग उनका बॉन्ड देखते ही बनता है । इस दौरान अनन्या ने रायसा के साथ कई सारी फन एक्टिविटीज भी की । दोनों बहनों का स्टाइलिश अंदाज फैंस को भी काफ़ी पसंद आ रहा है । ब्लैक एंड व्हाइट को-ऑर्ड सेट में रायसा पांडे भी सुपर गॉर्जियस लग रही हैं ।

अनन्या ने अपनी बहन को बर्थडे विश करते हुए लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं रिची! ऐसा कोई नहीं है जिसके साथ मैं रनवे पर लेटकर आधी रात को तारों को निहारना चाहूँ और फिर छुट्टी के दिन सुबह 8 बजे योगा क्लास के लिए उठूँ”