शैतान की शानदार सफलता के बाद, अजय देवगन एक बार फिर से पैनोरमा स्टूडियोज के साथ मिलकर हॉरर-कॉमेडी ड्रामा लेकर आ रहे हैं । और इस फ़िल्म में अजय देवगन अपने भतीजे अमन देवगन, जो आजाद से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं, को लीड रोल में लेने वाले हैं । आजाद की रिलीज से पहले ही अजय देवगन ने अमन देवगन को दूसरी फ़िल्म भी ऑफिशियली अनाउंस कर दी है और इस फ़िल्म का नाम है झलक ।
अजय देवगन ने अमन देवगन के साथ अनाउंस की हॉरर-कॉमेडी झलक
अमन देवगन की हॉरर कॉमेडी ड्रामा झलक को उमंग व्यास बनाएंगे, जो गुजराती फिल्म झामकुड़ी के लिए जाने जाते हैं । वहीं इसे मुंज्या के लेखक तुषार लिखेंगे । झलक की कहानी एक सच्ची कहानी पर आधारित है, जो इसके हास्य और डरावनेपन को और भी अधिक प्रामाणिक बनाती है।
फिल्म झलक का ऐलान करते हुए अजय देवगन ने कहा है, “शैतान के बाद हम हॉरर जॉनर को एक्सप्लोर करना चाहते थे । यही कारण है कि हमने झलक को बनाने का फैसला लिया है, जो हॉरर-कॉमेडी का मिक्सचर होगी । झलक को एक टैलेंटिड टीम बना रही है, जिस कारण मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शकों को ये पसंद आएगी ।”
पैनोरमा स्टूडियोज के चेयरमैन कुमार मंगत ने झलक के अनाउंसमेंट पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “झलक हम सभी के दिलों के काफी करीब है। यह फिल्म अजय देवगन के बैनर के साथ हमारा रिश्ता और गहरा करेगी । यह एक नई कहानी है, जो दर्शकों को काफी पसंद आएगी। हमें पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों तक पहुंचेगी और वो इसे खूब प्यार देंगे ।”
अजय देवगन, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा निर्मित यह फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन में है, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है । आने वाले महीनों में सहायक कलाकारों और रिलीज की तारीख के बारे में अधिक जानकारी की घोषणा की जाएगी।