करीना कपूर खान और सैफ़ अली खान का शाही बेटा तैमुर अली खान, पैपराजी के सबसे पसंदीदा है । तभी तो पैपराजी अपने कैमरे में तैमुर की हर एक झलक को कैद करना चाहते है । और अब हाल ही में ये शाही स्टार किड अपने मम्मी-पापा के साथ, अपनी पहली इंटरनेशनल वेकेशन के बाद अपने वतन वापस लौट आया है ।
करीना कपूर और सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां बिता कर वापस मुंबई लौट आए हैं । रविवार की रात, 13 अगस्त को, ये तीनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताकर मुंबई पहुंच गए । अपने पापा सैफ़ अली खान की बांहो में तैमुर अली खान बेहद शांत दिखाई दे रहे थे । इस दौरान सैफ़ ने फ़ोर्मल्स, जबकि करीना कैजुअल ट्रेक सूट पहने हुए नजर आईं ।
फ़िल्मों की बात करें तो, सैफ़ अली खान जल्द ही अक्षत वर्मा की आगामी फ़िल्म कालाकांडी में नजर आएंगे । यह फ़िल्म 8 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । इसके अलावा, करीना कपूर खान जल्द ही रिया कपूर की आगामी फ़िल्म वीरे दी वेडिंग में सोनम कपूर और स्वरा भास्कर के साथ नजर आएंगी ।