भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक, हम आपके हैं कौन (1994), को रिलीज़ हुए 30 साल हो गए हैं । 5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रेणुका शहाने, अनुपम खेर, रीमा लागू, मोहनीश बहल, हिमानी शिवपुरी समेत कई दिग्गज कलाकारों से सजी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़े । इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक मानी जाने वाली फ़िल्म, हम आपके हैं कौन अपनी शानदार कास्ट और इंडियन वेडिंग के ट्रेडीशन का जश्न मनाने से लेकर यादगार डायलॉग, टाइमलेस म्यूजिक और रिकॉर्ड ब्रेकिंग सफलता के लिए जानी जाती है । सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी हम आपके हैं कौन को रिलीज़ से पहले फ़िल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों नेशादी का वीडियोकहा गया था । लेकिन दर्शकों ने फ़िल्म का खुली बाँहों से स्वागत किया और इसे ब्लॉकबस्टर बनाया । दिलचस्प बात ये है कि, हम आपके हैं कौन से इसकी स्टार कास्ट यानी सलमान खान, माधुरी दीक्षित को तो फ़ायदा हुआ ही साथ सिनेमा हॉल और फ़िल्म के ब्लैक में टिकट बेचने वाले को भी डबल फ़ायदा हुआ ।

30 Years of Hum Aapke Hain Koun: सलमान खान, माधुरी दीक्षित की हम आपके हैं कौन से स्टार्स से लेकर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर-डिस्ट्रिब्यूटर सभी ने कमाया तगड़ा प्रॉफिट ; एक ब्लैक टिकट विक्रेता ने इस फ़िल्म के ब्लैक टिकट बेचकर खरीदे 2 फ़्लैट्स

हम आपके हैं कौन की 30वीं एनीवर्सरी

हम आपके हैं कौन, की 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में, फिल्म की टीम ने कई रोचक जानकारियाँ साझा की थी । यह कार्यक्रम और फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई के प्रतिष्ठित लिबर्टी सिनेमा में आयोजित की गई थी, वही थिएटर जहाँ 1994 में पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्म रिलीज़ हुई थी । यह वह समय था जब लिबर्टी सिनेमा बी-ग्रेड फ़िल्में दिखा रहा था और इसका बुनियादी ढांचा ख़राब हो रहा था । चूँकि फ़ैमिली दर्शक आना बंद हो गए थे, इसलिए महिलाओं के लिए कोई उचित शौचालय तक नहीं थे ।

इस कार्यक्रम में सूरज बड़जात्या ने बताया कि पास के मेट्रो सिनेमा (वर्तमान मेट्रो आइनॉक्स) ने फिल्म को प्रदर्शित करने से मना कर दिया । यह तब हुआ जब लिबर्टी सिनेमा के तत्कालीन मालिक नज़ीर हुसैन नेहमारा खुले दिल से स्वागत कियाजैसा कि सूरज ने बताया। उन्होंने राजश्री प्रोडक्शंस मैनेजमेंट द्वारा रखी गई सभी शर्तों पर भी सहमति जताई - थिएटर को सभी तरह से अपग्रेड करना, जिसमें उस समय का नवीनतम वंडर, अल्ट्रा स्टीरियो साउंड सिस्टम लगाना और निश्चित रूप से महिलाओं के शौचालय को फिर से व्यवस्थित करना शामिल था ।

हम आपके हैं कौन की ऐतिहासिक सफलता की बदौलत लिबर्टी सिनेमा की क़िस्मत बदल गई । दूर-दराज के इलाकों से लोग इस सिनेमा हॉल में फिल्म देखने आए । सालगिरह की स्क्रीनिंग पर निर्माता कमल कुमार बड़जात्या ने कबूल किया कि लिबर्टी सिनेमा में मौजूदा बुकिंग विंडो पूरे एक साल तक नहीं खुली - जिसका मतलब है कि सभी शो पहले ही बिक चुके थे, यहाँ तक कि वीक डेज़ के शो भी!

सूरज बड़जात्या ने कहा कि ब्लैक टिकट बेचने वालों ने भी खूब पैसे कमाए । उन्होंने यह भी बताया कि, एक ब्लैक टिकट विक्रेता ने तो फिल्म की टिकटें ब्लैक में बेचकर दो फ्लैट भी खरीद लिए थे !

View this post on Instagram

A post shared by Rajshri (@rajshrifilms)

View this post on Instagram

A post shared by Rajshri (@rajshrifilms)

हम आपके हैं कौन की सफलता में लिबर्टी सिनेमा का अहम योगदान रहा । इसलिए, फिल्म की टीम ने नजीर हुसैन का जिक्र किया, जिनका 12 मई, 2019 को निधन हो गया, साथ ही फिल्म की टीम के उन लोगों को भी याद किया जो अब हमारे बीच नहीं रहे। इनमें अजीत वचानी, रीमा लागू, लक्ष्मीकांत बेर्डे, जय बोराडे, राजकुमार बड़जात्या और रजत ए बड़जात्या शामिल थे ।