अपने फ़ैंस से किए गए कमिटमेंट को पूरा करते हुए फ़ाइनली 13 मई को सलमान खान की बहुप्रतिक्षित फ़िल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई रिलीज हो गई । सिनेमाघरों के साथ-साथ राधे डिजीटल प्लेटफ़ॉर्म पर भी रिलीज हुई है । हालांकि भारत में लगे लॉकडाउन के चलते भारतीय दर्शकों को यह फ़िल्म डिजीटल प्लेटफ़ॉर्म पर ही देखने को मिल रही है लेकिन ओवरसीज मार्केट में यह सिनेमाघरों (जहां-जहां सिनेमाघर खुले हैं) में रिलीज हुई है । सिनेप्रेमी ज़ी5 की ‘पे-पर-व्यू’ सर्विस ZEEPlex पर यह फ़िल्म महज 249 रु में देख सकते हैं । इसके अलावा राधे डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है ।

सलमान खान की राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई ने ओवरसीज मार्केट में रिलीज के चौथे दिन की इतनी कमाई

विदेशी सिनेमाघरों में सलमान की राधे धूम मचा रही है । राधे - योर मोस्ट वांटेड भाई ने अपनी रिलीज के चौथे 1.98 मिलियन अमेरीकी डॉलर [14.50 करोड़ रु] की कमाई की । इसके लगभग 69% संग्रह U.A.E/G.C.C क्षेत्र से आए हैं ।

सप्ताहांत (वीकेंड) : 14 मई - 16 मई, 2021

संयुक्त राज्य अमेरिका

रैंकफ़िल्मवीकेंडवीकेंड की कुल कमाईस्क्रीन्सकुल कमाई (डॉलर में)कुल कमाई (रुपए में)
16राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई11,43,9621722,01,6791.48 crores

ऑस्ट्रेलिया

रैंकफ़िल्मवीकेंडवीकेंड की कुल कमाईस्क्रीन्सकुल कमाई (डॉलर में)कुल कमाई (रुपए में)
7राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई13,46,842693,46,8421.98 करोड़

न्यूज़ीलैंड

रैंकफ़िल्मवीकेंडवीकेंड की कुल कमाईस्क्रीन्सकुल कमाई (डॉलर में)कुल कमाई (रुपए में)
6राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई170,2802870,28037.28 लाख