दीपिका पादुकोण ने विशाल भारद्दाज की फ़िल्म साइन करने के बजाए मेघना गुलजार की फ़िल्म साइन की । दीपिका पादुकोण ने फ़िल्ममेकर विशाल भारद्दाज की आगामी फ़िल्म,जो कि एक महिला गैंगस्टर की जिंदगी पर आधारित है, को न चुनकर मेघना गुलजार की आगामी फ़िल्म, जो कि एसिड अटैक पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बेस्ड उनकी बायोपिक फ़िल्म है, को चुना है । दीपिका पादुकोण ने साफ़ किया कि वह सिर्फ़ मेघना की फ़िल्म कर रही हैं न कि मेघना के करीबी फ़ैमिली फ़्रेंड विशाल भारद्दाज की फ़िल्म ।

दीपिका पादुकोण ने विशाल भारद्दाज की 'गैंगस्टर' बनने के बजाए मेघना गुलजार की एसिड पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल बनना चुना

दीपिका पादुकोण को मेघना गुलजार की फ़िल्म ज्यादा प्रासांगिक लगी

विशाल दीपिका के साथ महिला गैंगस्टर सपना दीदी की असल जिंदगी पर बेस्ड फ़िल्म बनाने वाले थे । लेकिन इस फ़िल्म में दीपिका के लीडिंग हीरो इरफ़ान खान गंभीर रूप से बीमार हैं जिसके चलते वो शूटिंग का हिस्सा नहीं बन सकते हैम इसलिए ये फ़िल्म अनियमित समय के लिए टाल दी गई है ।

लेकिन अब सूत्र ने बताया कि, सपना दीदी ठंडे बस्ते में चली गई है । ''सपना दीदी में काफ़ी वक्त लग गया जिसके चलते दीपिका इस फ़िल्म से बाहर हो गई । और तभी दीपिका को मेघना की एसिड पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल की स्क्रिप्ट मिली, जो उन्हें काफ़ी पसंद आई और काफ़ी प्रासांगिक भी लगी ।''

अब देखने वाली बात ये है कि दीपिका के ये कदम मेघना और विशाल के रिश्ते को क्या शेप देगा । क्योंकि जहां मेघना गीतकार गुलजार की बेटी है वहीं विशाल गुलजार के बेटे की तरह है । इतना ही नहीं विशाल मेघना को अपनी छोटी बहन की तरह ही मानते है ।

सूत्र ने बताया कि, 'दीपिका का भारद्दाज की फ़िल्म छोड़कर मेघना की फ़िल्म चुनना निश्चितरूप से विशाल के ईगो को हर्ट करेगा ।''

यह भी पढ़ें : खुलासा : एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक फ़िल्म में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे राजकुमार राव

ऊपर से विशाल की हालिया रिलीज फ़िल्म पटाखा भी बॉक्सऑफ़िस पर बुरी तरह से फ़्लॉप साबित हुई ।