यह एक संदेशात्मक फिल्म है। यह फिल्म यथार्थ से परिचय कराती है । इस फिल्म के कुछ पात्र अपने चरित्र को जहाँ जिवंत नही कर पाये वहीँ देवा ग्रुप ने अपने अभिनय का जलवा बिखेर समाज के सामने एक ऐसा प्रश्न छोड़ जाता है जिसे समाज और ये सिस्टम आज तक नही सुलझा पाया है। कुल मिलाकर फिल्म 9 O' Clock इक बेहतरीन फिल्म है। आप सभी लोग ज़रूर देखें और अनपी राय दें।
Rate it
Copyright © 2024 Hungama Digital Media Entertainment Pvt. Ltd. All Rights Reserved.