भले ही कोरोना संक्रमित की संख्या तेजी से बढ़ रही है लेकिन फ़िल्मों और टीवी शोज की शूटिंग फ़िर से शुरू हो चुकी है । कोरोना महामारी के बीच अक्षय कुमार भी एक बार फ़िर अपने एक्शन मोड में लौट चुके हैं । अक्षय कुमार ने अपनी आगामी स्पाई-थ्रिलर फ़िल्म बैल बॉटम की शूटिंग स्कॉटलैंड में शुरू कर दी है । इसके बाद सुनने में आ रहा है कि अक्षय कुमार यशराज फ़िल्म्स की ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा पृथ्वीराज की शूटिंग शुरू करेंगे ।

अक्षय कुमार और सोनू सूद अक्टूबर से शुरू करेंगे पृथ्वीराज की शूटिंग, कोरोनाकाल में ऐसे शूट किया जाएगा ग्रैंड वॉर सीन

अक्षय कुमार और सोनू सूद करेंगे एक साथ शूट

अक्षय अक्टूबर से अपनी फ़िल्म पृथ्वीराज की शूटिंग शुरू करेंगे । फ़िल्म के क्रू सदस्य में से एक ने हमें बताया कि, “शूटिंग की सारी तैयारी हो चुकी है । हम पृथ्वीराज की शूटिंग अक्टूबर से शुरू कर रहे हैं । अक्षय सर और सोनू सूद सर पहले पोस्ट-कॉविड शेड्यूल का हिस्सा होंगे ।”

यह भी पढ़ें : Prithviraj: ‘पृथ्वीराज चौहान’ बनने के लिए अक्षय कुमार को ट्रेंड करेंगे डायलॉग कोच

फिल्म में एक बड़ा युद्ध दृश्य है जिसमें अब कुछ बदलाव करने की जरूरत है । “जी हां, फ़िल्म में एक ऐसा युद्द का सीन है जिसमें सैंकड़ों जूनियर कलाकार शामिल होने हैं । लेकिन अब कोरोना को देखते हुए लोगों को शामिल किए बिना इस सीन को कंप्यूटर ग्राफिक्स के माध्यम से शूट किया जा सकता है ।”