ॠतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतिक्षित फ़िल्म वॉर का टीजर जब से सामने आया है तब से इस फ़िल्म ने दर्शकों के बीच उत्साह को और ज्यादा बढ़ा दिया है । इस फ़िल्म में ॠतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की दमदार जोड़ी के अलावा कभी न देखे गए एक्शन सीन भी देखने को मिलेंगे । फ़िल्म को एक्शन के मामले में इंटरनेशनल लेवल का टच देने के लिए मेकर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी है । फ़िल्म के एक्शन सीक्वंस को फ़िनलैंड में शूट किया, जो उत्तरी ध्रुव में है । इससे पहले कभी ऐसी रिस्की जगह किसी फ़िल्म को शूट नहीं किया गया । इसलिए ॠतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर यकीनन एक बड़ी एक्शन फ़िल्म होने वाली है ।

WAR: ॠतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ़ करेंगे इंटरनेशनल लेवल के एक्शन सीन, ये है पूरी डिटेल

ॠतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर में एक्शन की डबल डोज

हालिया खबरों के मुताबिक, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने अपनी फ़िल्म को बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फ़िल्म बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है । इस फ़िल्म के लिए उन्होंने हॉलीवुड के चार प्रतिष्ठित एक्शन डायरेक्टर पॉल जेनिंग्स, फ्रांज स्पिलहौस, सीयॉन्ग ओह और परवेज शेख को एक्शन सीन के लिए चुना है जो दर्शकों को विश्वस्तर का एक्शन एक्सपीरियंस देंगे ।

यह भी पढ़ें : WAR: ॠतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने दुनिया की सबसे रिस्की जगह शूट किया एक्शन सीक्वंस

निश्चितरूप से मेकर्स ने अपनी फ़िल्म को एक्शन मूवीज के बीच बेंचमार्क फ़िल्म बनाने की पूरी तैयारी कर ली है । यशराज फ़िल्म्स के बैनर तले बनी वॉर को सिद्धार्थ आनंद द्दारा निर्देशित किया गया है । इस फ़िल्म में ॠतिक और टाइगर के साथ वाणी कपूर भी नजर आएंगी । यह फ़िल्म इसी साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।