नेशनल अवॉर्ड विनर विकी कौशल इन दिनों अपनी आगामी हॉरर थ्रिलर फ़िल्म भूत: पार्ट वन द हॉन्टेड शिप की शूटिंग में बिजी है । फ़िल्म के लुक और सेट से आई तस्वीरों ने फ़िल्म के लिए उत्साह को डबल पहले ही कर दिया है । क्योंकि यह एक हॉरर थ्रिलर फ़िल्म है इसलिए सुनने में आ रहा है कि विकी कौशल की यह फ़िल्म जॉम्बीज के इर्द-गिर्द घूमेगी । हालांकि जॉम्बीज पर बेस्ड फ़िल्म पहले भी बॉलीवुड सिनेमा में देखी जा चुकी है और वो है सैफ़ अली खान अभिनीत गो गोवा गॉन ।
विकी कौशल की भूत सच्ची कहानी पर बेस्ड है
खबरों की मानें तो करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनने वाली यह फ़िल्म सच्ची घटना पर आधारित होगी । फिल्म मुंबई के हॉन्टेड शिप की कहानी है । इस फ़िल्म में विकी इंजीनियर का किरदार निभा रहे हैं ।
यह भी पढ़ें : करण जौहर की पहली हॉरर फ़िल्म भूत में दिखा विकी कौशल का डरा हुआ लुक, इस दिन होगी रिलीज
भूत: पार्ट वन द हॉन्टेड शिप में विकी के अलावा भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में नजर आएंगी । भानू प्रताप सिंह के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म इसी साल 15 नवंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।